संजय ठाकुर
मऊ- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिये जिले के इंटर कालेजों में ‘किशोर स्वास्थ्य मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में 20 अगस्त को कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों क्रमशः शिक्षा, बाल विकास, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि सहयोग दे रहे हैं। इस जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पेंटिंग, खेल-कूद, वाद विवाद, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा विजेताओं को प्रोत्साहन के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही एनीमिया की जांच, आयरन की गोलियों का वितरण व पौष्टिक आहार लेने हेतु जागरूक किया जाएगा। किशोरियों हेतु सेनेटरी नैपकिन के निःशुल्क वितरण तथा प्रयोग हेतु जागरूक किया जाएगा। सभी किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी यदि कोई अस्वस्थ्य मिला तो उसका इलाज मौके पर या संदर्भित कर किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से तमाम बदलाव होते हैं इसलिये किशोरों को जागरूक करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी चिकित्सधिकारी के साथ आरबीएसके टीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, लैब टेक्नीशियन इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर कार्यक्रम आयोजित करवाने में सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर अरविन्द वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम जिले के सभी 9 ब्लाकों व शहरी क्षेत्र के दो-दो इंटर कालेजों निर्धारित दिवस पर हो रहे हैं। इंटर कालेजों में अगस्त माह में दो युवाओं के लिये मंच लगाया जाना प्रस्तावित था। इस क्रम में प्रथम किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजन आठ अगस्त हुआ था। इस वर्ष इसकी थीम ‘आजादी लैंगिक भेदभाव एवं हिंसा’ है।
दूसरा चरण क्रमशः बड़राव ब्लॉक में बोझी इंटर कालेज, दोहरीघाट ब्लॉक में बापू इंटर कालेज, सियारही, फतेहपुर व मंडॉव ब्लॉक में एसआरएसपी सर्वोदय इंटर कालेज, गजियापुर व घोसी ब्लॉक में अवध इंटर कालेज, ललितपुर, लुदुही व कोपागंज ब्लॉक में नेशनल इंटर कॉलेज, अदरी, इंदारा व मुहम्मदाबाद ब्लॉक में टॉउन इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद व परदहा ब्लॉक में केएमके इंटर कालेज, पिपरीडीह व रानीपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, चिरैयाकोट व रतनपुरा ब्लॉक में भदाव इंटर कॉलेज, थालयीपुर एवं मऊ शहर में जीवन राम इंटर कालेज भीटी में युवाओं के लिये मंच लगेगा।
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…
शफी उस्मानी डेस्क: आज पुरे आलम-ए-इस्लाम में मौला अली का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के…
तारिक आज़मी डेस्क: 17 मार्च 600 से तक़रीबन 1400 वर्ष पहले मुस्लिम तीर्थ स्थल काबा…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…