Categories: Health

किशोर और किशोरियों को स्कूलों में डॉक्टर देंगे सलाह बोले सीएमओ किशोरावस्था होती है संवेदनशील

संजय ठाकुर

मऊ- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिये जिले के इंटर कालेजों में ‘किशोर स्वास्थ्य मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में 20 अगस्त को कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों क्रमशः शिक्षा, बाल विकास, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि सहयोग दे रहे हैं। इस जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पेंटिंग, खेल-कूद, वाद विवाद, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा विजेताओं को प्रोत्साहन के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही एनीमिया की जांच, आयरन की गोलियों का वितरण व पौष्टिक आहार लेने हेतु जागरूक किया जाएगा। किशोरियों हेतु सेनेटरी नैपकिन के निःशुल्क वितरण तथा प्रयोग हेतु जागरूक किया जाएगा। सभी किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी यदि कोई अस्वस्थ्य मिला तो उसका इलाज मौके पर या संदर्भित कर किया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से तमाम बदलाव होते हैं इसलिये किशोरों को जागरूक करना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी चिकित्सधिकारी के साथ आरबीएसके टीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, लैब टेक्नीशियन इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर कार्यक्रम आयोजित करवाने में सहयोग करेंगे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डीईआईसी मैनेजर अरविन्द वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम जिले के सभी 9 ब्लाकों व शहरी क्षेत्र के दो-दो इंटर कालेजों निर्धारित दिवस पर हो रहे हैं। इंटर कालेजों में अगस्त माह में दो युवाओं के लिये मंच लगाया जाना प्रस्तावित था। इस क्रम में प्रथम किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजन आठ अगस्त हुआ था। इस वर्ष इसकी थीम ‘आजादी लैंगिक भेदभाव एवं हिंसा’ है।

दूसरा चरण क्रमशः बड़राव ब्लॉक में बोझी इंटर कालेज, दोहरीघाट ब्लॉक में बापू इंटर कालेज, सियारही, फतेहपुर व मंडॉव ब्लॉक में एसआरएसपी सर्वोदय इंटर कालेज, गजियापुर व घोसी ब्लॉक में अवध इंटर कालेज, ललितपुर, लुदुही व कोपागंज ब्लॉक में नेशनल इंटर कॉलेज, अदरी, इंदारा व मुहम्मदाबाद ब्लॉक में टॉउन इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद व परदहा ब्लॉक में केएमके इंटर कालेज, पिपरीडीह व रानीपुर ब्लॉक में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, चिरैयाकोट व रतनपुरा ब्लॉक में भदाव इंटर कॉलेज, थालयीपुर एवं मऊ शहर में जीवन राम इंटर कालेज भीटी में युवाओं के लिये मंच लगेगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago