Categories: UP

रो पड़ीं मानवता जब बुज़ुर्ग बाप ने दिया अपने जवान बेटे की अर्थी को कन्धा

बापू नन्दन मिश्रा

रतनपुरा (मऊ) हलधरपुर थाना क्षेत्र से महज एक किमी. दूर थलईपुर मझौली नहर के पास मंगलवार को लगभग तीन बजे दिन में अज्ञात लड़की द्वारा चाकू गोदकर अशोक यादव की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। सरेआम दिन के तीन बजे किसी लड़की द्वारा चाकू मारकर कर युवक की हत्या ने क्षेत्रीय लोगों को दहशत में डाल दिया। लोग अपने-अपने हिसाब से इसके पीछे के कारणों की चर्चा कर रहे हैं।

अधिकांश लोग इस हत्या के पीछे प्रेम संबंधों को दबी जुबान से स्वीकार रहे हैं। क्योंकि चाकू गोदकर हत्या करने वाली लड़की लड़के के निकनेम जग्गू को पूछते-पूछते उसके घर पहुंची और लड़के की भाभी से उसका फोटो दिखाते हुए उसने कहा कि हमें जग्गू से मिलना है. लोग इस बात को भी कह रहे हैं कि जग्गू नाम कुछ ही लोग जानते थे। जो लोग बहुत करीबी थे. वही  लड़के के इस नाम को जानते थे, अन्यथा सभी लोग अशोक के नाम से ही उसे जानते थे।

बूढ़ा पिता भी घटना का जिक्र करते समय इस बात को बेबसी के साथ स्वीकार कर रहा है कि कहीं ना कहीं से प्रेम संबंध ही उसके बेटे की हत्या का कारण बना है। निश्चित रूप से इसके पीछे उसके कुछ तथा कथित दोस्तों का भी हाथ है. जिसकी चर्चा वह बार-बार बेसुध होकर किए जा रहा था। पिता के अलावा गांव के लोग भी इस बात की चर्चा करते नहीं थक रहे कि अशोक मृदुभाषी तथा मिलनसार स्वभाव का लड़का जरूर था लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह की घटना में उसके द्वारा कोई चूक हुई है।

बूढ़ी मां अपने जवान बेटे की हत्या से इस कदर सहमी हुई है कि हर आने-जाने वाले के सामने आंचल फैलाकर कोई मेरे बेटे को मेरी गोदी में लाकर डाल दो। कह कर बार-बार चेतना शून्य हो जा रही है। दोनों जग्गू के दोनों भाई भी बेहोश होकर गिर जा रहे हैं। पिता का कहना है कि घर का पूरा हिसाब किताब जग्गू ही रखता था पूरे परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करता था उसे आज बुधवार को ही झारखंड में अपनी नौकरी ज्वाइन करने के लिए जाना था। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. किसी तरह से बेटे को नौकरी मिली थी। मां के अरमान मिट्टी में मिल गए तो जवान बेटे की अर्थी को कांधा देते समय बूढ़ा बाप मूर्छित होकर रास्ते में गिर जा रहा था। जिसको संबंधियों द्वारा संभालना मुश्किल हो रहा था। रोती मां के असहाय नेत्रों से गिरते आंसुओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।

पुलिस ने भी घटना को चुनौती के रुप मे लिया है और मृतक की मोबाइल पर आए फोन नंबर के आधार पर कुछ लोगों को पूछ-ताछ के लिए पकड़ा भी है। पर अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह रही है। हाँ जल्द ही इसके पर्दाफाश का दावा कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

4 hours ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

5 hours ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

22 hours ago