कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) कई दिनों के इंतजार के बाद ट्रांसफार्मर लग रहे हैं तो उपभोक्ता बिजली आने की खुशी भी नहीं मना पा रहे हैं। क्षेत्र में जलने के बाद बदले जा रहे 50 फीसद से ज्यादा ट्रांसफार्मर फिर जल जा रहे हैं। अफसर कभी ओवरलोड तो कभी अनबैलेंसिंग को कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। इन सबके बीच उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं का बुरा हाल है। उपभोक्ताओं की समझ में नहीं आ रहा है आखिर बिजली विभाग के अफसर इतने लापरवाह क्यों हैं।
बहरहाल, उपभोक्ता बुरी तरह से परेशान हैं। सेमरी जमालपुर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है। गांव अदरी देहात इंदारा में 100 केवीए का ट्रासफार्मर तीन दिन बाद बदला जा सका। लगते ही ट्रांसफार्मर फिर जल गया। ग्राम पंचायत अदरी देहात चौरा, इंदारा बाजार में पेयजल की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराया। दरअसल विद्युत वितरण निगम के वर्कशाप में ठेके पर ट्रांसफार्मरों की रिपयेरिंग कराई जाती है। सूत्रों के मुताबिक फर्मो के अनट्रेण्ड कर्मचारियों की लापरवाही से ट्रांसफार्मरों की मरम्मत ठीक से नही हो पा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहभर तक बिजली से वंचित उपभोक्ता बिजली आपूर्ति बहाल होते ही सभी उपकरण चालू कर देते है। ट्रांसफार्मर पर अचानक लोड तीन गुना हो जाता है। ऐसे में ट्रांसफार्मर जल जाते है। बारिश में रिपयेर ट्रांसफॉर्मर फूल मेगर वैल्यू पर नहीं आ पाता है। ट्रांसफार्मर जलने की एक बड़ी वजह यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल फेज सप्लाई है। ट्रांसफार्मर के एक ही फेज पर पूरा लोड पड़ने से दग जाता है। इस बाबत जेई सेमरी जमालपुर रबिन्द्र नाथ सिंह से पूछे जाने पर बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी नही है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…