Categories: UP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग, जाने कब से लग रही जिले में धारा 144

थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन

घोसी /मऊ  उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को घोसी कोतवाली के परिसर में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 23फरियादियों ने अपनी फरियादें उपजिलाधिकारी के समक्ष सुनाई। जिसमें मौके पर मात्र छः ही फरियादियों के समस्याओं का समाधान हो सका शेष सम्बन्धित विभाग को त्वरित कार्यवाई हेतु प्रेषित कर दिया।

घोसी कोतवाली के परिसर में आयोजित समाधान दिवस में  उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह के समक्ष कुल 23 फरियादियों ने अपनी फरियादें सुनाई। जिसमें मौके पर पुलिस विभाग का एक एवं राजस्व विभाग के पांच फरियादियों के समस्याओं का समाधान हुआ। शेष सम्बन्धित विभाग को त्वरित कार्यवाई हेतु प्रेषित कर दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी श्वेता आशुतोष ओझा, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक, विनोद तिवारी, जमुना,  राजेश सिंह,  अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि उपस्थित रहें।

भक्त सेवा मंडल द्वारा भंडारे का हुआ आयोजन

घोसी /मऊ घोसी नगर के पकड़ी मोड़ पर शिव भक्त सेवा मंडल घोसी के तत्वावधान में   विशाल भंडारा एवं भजन का कार्यक्रम समाजसेवी राजेश जायसवाल एवं भाजपा नेता मुन्ना प्रसाद गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।

शिव भक्त सेवा मण्डल द्वारा आयोजित विशाल भण्डारे एवं  भजन में प्रख्यात भजन गायक बलवंत सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रद्घालुओ को भाव विभोर कर दिया। उन्होने भजन के माध्यम से बेटी बचाओ का संदेश भी दिया।वही अन्य कलाकारों ने शिव महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर राजेश जायसवाल, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, संत जी वर्मा, ब्रजभूषण वर्मा,  रमेशचंद निषाद, लालबिहारी गुप्ता, अरविन्द कुमार पाण्डेय, राजेश निषाद, अमित आर्या, मनोज साहू, चन्दन मोदनवाल आदि उपस्थित रहें।

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद-

 मऊ- अवैध कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा दिनांक 16/17.07.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बनौरा से निर्मला मध्देशिया पुत्र बलीराम मध्देशिया निवासी बनौरा थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से 02 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा व थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा भैंसही पुलिया से निजामुद्दीन नट पुत्र जलील नट निवासी हरिहर थाना बासगावं जनपद गोरखपुर के कब्जे से 01 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

मऊ- थाना मधुबन पुलिस द्वारा दिनांक 17.08.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर चकऊथ बाजार से मु0अ0सं0 389/19 धारा 452,376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विनोद यादव पुत्र रामअवतार यादव निवासी सरफोड़ा थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

कृषको हेतु वृद्धावस्था पेंशन

मऊ-समस्त कृषक भाईयों को सर्व सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा देश के सभी भू0-धरक लघु एवं सीमान्त किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना नामक वृद्धवस्था पेंशन योजना दिनांक 19-08-2019 से प्रारम्भ की गयी है।

इस योजना में सभी लघु एवं सीमान्त किसान जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है और जो उल्लिखित दिश-निर्देश में यथा उल्लिखित अपवर्जन मानदेय के दायरे में नही आते। इस योजना में शामिल होकर इसका लाभ प्राप्त करने के पात्र है। इस योजन के अन्तर्गत आयु-वर्ग के अनुसार 55 रू0 से 200 अंशदान की राशि पात्र कृषक द्वारा 60 वर्ष की उम्र तक जमा किया जायेगा। एवं 60 वर्ष पूर्णता के बाद 3000 रू0 प्रतिमाह की दर से कृषको को पेंशन देय होगा।प्रत्याशित लाभार्थी पंजीकरण कराने के लिए सी0एस0सी0 से सम्पर्क करेगे।

कृषक अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति के साथ अपना पंजीकरण करायेगे। ग्राहक के सही विवरण को रिकार्ड करने तथा ग्राहक की पुष्टि करने की जिम्मेदारी सी0एस0सी0-एस0पी0वी0 की होगी। यदि बाद में ग्राहक द्वारा अपने खातो से डेविट सम्बन्धी कोई भी बात होने पर स्कीम के दिशा-निर्देश के अनुसार विवादो का समाधान करने की पूर्ण जिम्मेदारी एल0आई0सी0 की होगी। जन सेवा केन्द्र पर पंजीकरण की प्रक्रिया निःशुल्क किया जाना है। कृषक भाई योजना के अन्तर्गत शीघ्र पंजीकरण कराकर प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

आज से लगी पुरे जनपद में धारा 144, जाने क्या होगा प्रभावी समय और कब तक रहेगी यह निषेधाज्ञा

मऊ-आगामी जन्माष्टमी, मुहर्रम एवं विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत असामाजिक तथा अवांछनीय तत्वों द्वारा शान्ति भंग का प्रयास किया जा सकता है साम्प्रदायिक व असामाजिक तत्वों की आवांछनीय गतिविधियों से सम्पूर्ण नगरीय व देहाती क्षेत्रों में कही भी अथवा सम्पूर्ण जनपद में जनजीवन अस्त व्यस्त होने व लोक शान्ति के भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है। विगत माहों में जनपद में सम्प्रदायिक सौहार्द को क्षति पहुचाने वाली घटनाए हुई है। जिसके कारण जनपद में शान्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है।

दिनांक 24 सितम्बर,2015 को थाना मुहम्मदाबाद के ग्राम वलीदपुर में दूसरे सम्प्रदाय के व्यक्ति द्वारा बन्दर को मार दिये जाने से सम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था। तथा दिनांक 25 सितम्बर,2015 को थाना सरायलखन्सी के ग्राम जयसिंहपुर में धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने से सम्प्रदायिक तनाव एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। उक्त के दृष्टिगत मुझे यह भी संज्ञान में आया है कि मऊ जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनाक 18.08.2019 के प्रातः 06ः00 से असमाजिक तत्वों की अवांछनीय गतिविधियो की रोक थाम हेतु अस्त्र शस्त्र लेकर चलने, अवांछित तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने तथा आपत्तिजनक भाषण को रोकने एवं बिना अनुमति के 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्र होने को प्रतिषेध करने वाली निषेधाज्ञा तत्काल जारी किया जाना अत्यन्त ही आवश्यक एवं अपरिहार्य हो गया है।

ऐसी आपात स्थिति में प्रत्येक संबंधित को व्यक्तिगत नोटिस देना एवं व्यक्तिगत नोटिस का तामिला तथा सुनवायी करना संभव नही है एवं एक पक्षीय आदेश निर्गत करना आवश्यक हो गया है। अतः मैं हंसराज, अपर जिला मजिस्ट्रेट मऊ दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न निषेधाज्ञा लागू करता हूँ जो पूरे जनपद में 18.08.2019 के प्रातः 06.00 बजे से 28.09.2019 के रात्रि 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

15 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

15 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

16 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

16 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

16 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

2 days ago