फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्ष के आमने सामने आ गये। परंतु गांव वालों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को बैठाकर विवाद का सुलाह करवा दिया गया परंतु सुलह होने के दो दिन बीत जाने के बाद एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में धावा बोलते हुए खूनी संघर्ष कर डाला।
बताया जा रहा है कि कोतवाली पलिया के मझगई चौकी क्षेत्र के गांव नौगवां में यह देखने को मिली है, जहां गांव के ही निवासी रईस अहमद (55) पुत्र सगीर अहमद गुरुवार की शाम अपने घर बाहर बैठा था कि तभी रईस का पुत्र नत्थू अपने दो दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडों, ईट पत्थर, चाकू व अवैध असलहा से लैस होकर उसके घर आ पहुंचा। बताया जाता है कि आरोपी रईस के घर जा घुसे और घर के सदस्यों पर हमला बोलते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं सूचना पर पहुंची पुलिस भी दबंगों को रोक नहीं सकी। पुलिस से बेखौफ दबंग घर की मुखिया गुलशन बानो (70) पत्नी सगीर अहमद पर ईट पत्थर से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद भी आरोपी घर के अन्य सदस्यों को बुरी तरह मारते पीटते रहे।
घटना में रईस अहमद (55), रफीक (25), नफीस (14), परवेज (15) अकील (18), अनीश (35) गंभीर रूप से घायल हो गए घायल। अनीश पर चाकू से वार किया गया जिससे उसे गंभीर हालत में पलिया सीएससी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। कुछ ही समय में वारदात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए। घायल की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी नत्थू सहित तीन अन्य पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पर॔तु इतना होने के बाद भी पुलिस द्वारा जब कोई कार्यवाही न होते देख मृतक के आक्रोशित परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद गामीणों के साथ शव को रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिसमें काफी देर तक पुलिस को कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा उधर जब सांसद अजय मिश्र टेनी मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
दो घंटे तक निघासन पलिया रोड जाम में फंसी रही
पुलिस की कार्यवाही से नाराज मृतका के परिजन शव को लेकर पलिया निघासन रोड पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जाम की सूचना के मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। जाम में मौजूद परिजन व ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी रहीश व फिरोज पर धारा 307 व 302 लगाई जाये और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाये। दो घंटे तक पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी ग्रामीणों ने जाम नही हटाया। सूचना पर पहुंचे भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी व सीओ प्रदीप कुमार यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीण शान्त हुए और जाम खुल सका।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…