फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान दुधवा टाइगर रिजर्व जिसमें पर्यटन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में प्रयास की उम्मीदें जगी थी। जबकि वर्तमान सरकार द्वारा प्रारंभ से ही इस विषय पर अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार एवं दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया जाना, उनकी नैतिक जिम्मेदारी में सम्मिलित है। परंतु इस ओर किसी बाह्य संस्था द्वारा प्रयास किया जाना वास्तव में अत्यंत सराहनीय है।
बताया कि किशनपुर रेंज के अंतर्गत झादी ताल के आसपास सैकड़ों हजारों की संख्या में एक साथ एकत्र रहने वाले चीतल, काकड़, पाड़ा, सांभर, बारहसिंगा, आटर, विविध प्रकार के जलीय पंक्षियों की प्रचुरता को कौन भूल सकता है। एक बार इस क्षेत्र का जिस भी पर्यटक द्वारा भ्रमण कर लिया जाता है, उसका बार-बार क्षेत्र में आने का मन बना रहता है। इको पर्यटन की दृष्टि से शोध के रूप में इस विषय का अपना अलग ही महत्व है। जिसे नेचर गाईड अपनी पर्यटन की यात्रा में शामिल कर पर्यटन को और रुचिकर बना सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनोज सोनकर एवं वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा शशिकांत अमरेश द्वारा किया गया। उप निदेशक दुधवा द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के आयोजक में विशेष तौर से सक्रिय रहे लीलाधर उर्फ सोनी की सराहना किया। वहीं कार्यक्रम के विषयों से प्रेरणा लेकर पर्यटन में नई ऊर्जा के साथ कार्य किए जाने हेतु नेचर गाइडो को प्रेरित भी किया। वन्य जीव प्रतिपालक दुधवा द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों, प्रशिक्षक एवं उपस्थित प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों में विशेष रूप से सक्रिय रहे लीलाधर उर्फ सोनू द्वारा अवगत कराया गया। इक्वटिक टूरिज्म के विषय पर यह कार्यक्रम के फेज -वन का आयोजन किया गया है।
इस तरह के फेज-टू, फेज-3 आदि के कार्यक्रम आगे और भी आयोजित होते रहेंगे, जिन पर विचार विमर्श किया जा रहा है। कार्यक्रम में नेचर कंजर्वेशन एंड ईको फाउंडेशन की टीम के साथ साथ-साथ दुधवा टाइगर रिजर्व के समस्त(नेचर गाइड) पर्यटक मित्र, वाहन चालक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में पूरी इको फाउंडेशन की टीम के साथ-साथ पर्यटन रेंज की टीम का विशेष सहयोग रहा।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…