Categories: UP

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के संग

अगरबत्ती निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

मऊ- यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अगरबत्ती निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कारागार में आयोजित किया गया।

जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण में आप लोगो को अरगबत्ती बनाने के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी आप सभी लोग लगनतापूर्वक लें तथा इसका उपयोग करें। जिलाधिकारी लोगो से कहा गया कि आप सभी लोगो में हुनर है बस आवश्यकता है कि इस हुनर को कैसे बाहर निकाला जाये। आप सभी लोगो के लिए यह कौशल विकास एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपके हुनर को बाहर निकालेगा बस इसमें जो प्रशिक्षण मिलता है उसे सिखे तथा उसका उपयोग करे।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञान प्राकश त्रिपाठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जेल के प्रागंण में वृक्षारोपण किया गया। तथा जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत के प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए वृक्ष के बिना मनुष्य का कल्याण नही है वृक्ष समस्त प्राणी जगत का उत्तम साथी है वृक्षो का समूह जो कि वन कहलाता है हमारे जीवन के आधार है वृक्षों की वजह से ही हमारी धरती हरी-भरी है वन, उपवन, बाग-बगीचे पृथ्वी पर जीवन और सौन्दर्य के साकार रूप है। इनकी रक्षा के लिए प्रयत्न करना आवश्यक है तथा बताया गया कि मानव जो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है वह हानिकारक होती है। इस हानिकारक कार्बन डाइऑक्साइड को पौधे ग्रहण करते है और बदले में आक्सिजन छोड़ते है। जो सांस लेने के लिए महत्वपूर्ण होती है। बिना आक्सिजन के जीवन सम्भवन नही है। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन की एक अहम कड़ी है इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाना चाहिए वृक्ष से हमें एक शुद्ध वातावरण मिलता है।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कारागर अधीक्षक, जिला समन्वयक कौशल विकास भूपेन्द्र कुमार पाल, जेलर लाल रत्नाकर सहित जेल कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

32 शीशी(180 एमएल) अवैध देशी शराब के साथ एक हिरासत में

मऊ- अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा दिनांक 16.08.19 को देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान बख्तावरगंज से सतेन्द्र सिंह पुत्र रवि सिंह निवासी हरपुर थाना सरायलखन्सी मऊ के कब्जे 32 शीशी(180 एमएल) अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 157/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ- थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा दिनांक 15.08.19 सायंकाल देखभाल क्षेत्र व चेंकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर राघोपट्टी से मु0अ0सं0 369/19 धारा 354बी भादवि व 3(2)5क एसटी-एससी एक्ट में वांछित अभियुक्त मुहम्मद असरफ पुत्र मुहम्मद इशराईल निवासी खेदुपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

मऊ- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवंजनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गत दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी|

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया एकवर्षसे 19वर्ष के सभी बच्चों को आंत के कृमि संक्रमण का खतरा रहता है। कृमि मनुष्य की आंत में रहते है और जीवित रहने के लिए, मानव शरीर के जरूरी पोषण तत्व खाते हैं। यह कृमि संक्रमण अस्वच्छता के कारण फैलते है, सवंमित मिट्टी के संपर्क द्वारा कृमि संक्रमण संचारित होता है|कृमि को पेट से निकालने के लिए दवाई अवश्य खानी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 29 अगस्त 2019 को स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक से 19साल के सभीबच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाए|सभी स्कूलोंमें सभी नामांकित बच्चों को टीचर द्वारा दवाई खिलाई जाए, आंगनवाडी केन्द्र में 1से 6 साल के सभी पंजीकृत एवं गैर-पंजीकृत बच्चों और 6 से 19 साल के स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा कृमि नियंत्रण दवा खिलाई जायेगी। आगे जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गैर-पंजीकृत तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को आशा नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र पर दवा खिलाने के लिए बुला कर लाये तथा जो बच्चे बीमार है या कोई अन्य दवा ले रहें है, उन्हे एल्बेडाजाल दवाई नहीखिलाई जायेगी| जिलाधिकारी द्वारा बताया गया  जो बच्चे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवा से वंचित रह जायेंगे उन्हें30, 31 अगस्त, और2 , 3, 4 सितम्बर,2019 को दवा खिलायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कृमि पोषण उत्तकों से भोजन लेते है, जैसे रक्त, जिससे खून की कमी हो जाती है| कुपोषण में वृद्धि और शारीरिक विकास पर खास असर पड़ता है|कृमि से बच्चों के शरीर में  खून की कमी, कुपोषण और वृद्धि मंे रूकावट आ जाती है|

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश सिंह, आयुष्मान डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, और डाक्टर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड पर हुआ परेड का आयोजन

मऊ- पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड स्थल पर शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा परेड की सलामी ली गयी। तत्पश्चात परेड में उपस्थित सभी जवानों के टर्नआउट, डाग स्क्वायड, यूपी 100 व क्यूआरटी वाहनों को चेक किया गया। परेड के दौरान जवानों के शस्त्रों की सिखलायी पर विशेष जोर देते हुये।आरआई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान पुलिस लाईन परिसर, मेस, बैरिकों, शौचालयों व रिजर्व वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं पायी गयी कमियों तथा साफ-सफाई को जल्द से जल्द ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

18 mins ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

8 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago