प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी में मंगलवार की सुबह एक समाचार पत्र विक्रेता की हाईटेंशन विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि आस-पास के लोगो ने विद्युत की चपेट में आये समाचार पत्र विक्रेता को छुड़ाकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित लोगों के चक्काजाम करने की सूचना मिलते ही एसडीएम भदोही मौके पर पहुंचे और मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के तुलसीचक गांव निवासी सुरेन्द्र यादव उर्फ भीम नामक लगभग 28 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता मंगलवार की सुबह भदोही नगर पालिका स्थित समाचार पत्र सेंटर से अखबार लेकर वितरण करने निकला था। मर्यादपट्टी स्थित एक दुकान में अखबार देने के लिए गया। जहां एक पोल में हाईटेंशन विद्युत प्रवाह हो रहा था। विद्युत पोल में प्रवाह हो रहा करंट दुकान के टीनशेड व उसके खम्भे में भी उतर रहा था।
जैसे ही सुरेन्द्र उर्फ भीम टीन शेड के खम्भे से स्पर्श हुआ तभी वह करेंट की चपेट में आकर छटपटाने लगा। यह देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। रात हुई बारिश के चलते विद्युत, खम्भा, टीनशेड व जमीन भी भिगी हुई थी। हालांकि कुछ लोगों ने साहब दिखाते हुए टीनशेड के खम्भे से सुरेन्द्र को अलग किया और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी श्रीकांत राय भी हमराहियों संग पहुंच गये। समाचार पत्र विक्रेता सुरेन्द्र यादव उर्फ भीम काफी गरीब व किसान परिवार का था। लोग मुआवजे की मांग करने के लिए एसडीएम भदोही को बुलाने मांग करने लगे। एसडीएम भदोही को आने में थोड़ी देर हो गई। इससे आक्रोशित लोगो ने महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय गेट के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम भदोही ने मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने की बात कहकर आक्रोशित लोगो को समझाते-बुझाते हुए जाम शांत कराया।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…