Categories: Crime

स्वाट व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाला हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर – पुलिस द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत दिनांक 03-08-2019 को थाना कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वारण्टी वांछितों की धरपकड़ हेतु रात्रि गस्त के दौरान एकता चौराहे पर स्वाॅट टीम प्रभारी मय टीम के खडे हुए थे। इसी दौरान ग्राम अटरिया की तरफ से एक मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको टाॅर्चों की रोशनी से रोकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्ति मोटर साईकिल को पीछे मोडते समय पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु बदमाशों पर फायर किया तो एक बदमाश चीखता हुआ नीचे गिर गया। पुलिस द्वारा उसके पास जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लग जाने के कारण वह घायल अवस्था में पडा था। दाहिने हाथ में एक तमंचा 12 बोर जिसकी नाल में एक खोखा कारतूस फंसा हुआ तथा पास में ही 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर व अपाचे मोटर साईकिल नं0-यू.के. 18जी 6436 गिरी पड़ी हुई थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है जहाॅ उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया।

अभियुक्त थाना भोट का टाॅप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पहले भी कई चोरी, लूट व डकेती की घटना को अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता चांद बाबू पुत्र स्व0 जफर निवासी ग्राम भोट थाना भोट जनपद रामपुर है तथा फरार अभियुक्त का नाम व पता परवेज पुत्र हामिद निवासी मौ0 घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर है ।

गिफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अद्द तमंचा देशी 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर नाल में फंसा हुआ, 01 मोटर साईकिल अपाचे नं0-यू.के. 18जी6436 बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, निरीक्षक रामवीर सिंह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा स्वाट, व0उ0नि0 कृष्ण औतार शुक्ला थाना कोतवाली, उ0नि0 जाकिर अली थाना कोतवाली, हेड का0 136 मुस्तकीम स्वाट, का 1498 सरफराज अहमद स्वाट ,का0 56 नितिन कुमार स्वाट ,का0 619 दीपक स्वाट, का0 1604 नितेश स्वाट, का0 029 कोमल सिंह थाना कोतवाली, का0 43 अर्जुन सिंह थाना कोतवाली, का0 चालक सोमवीर सिंह थाना कोतवाली, रामपुर शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 hour ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago