Categories: UP

पुलिस से मुठभेड़ में 6 कुख्यात अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

संजय ठाकुर

बलिया- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 03.08.19 को प्रभारी निरीक्षक गड़वार नागेश उपाध्याय व चौकी प्रभारी रतसर योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम के समय 12.26 बजे रात्रि देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी रात्रि में सिकरिया नहर तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आज गढ़मल पुर के स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के फिराक में कुछ बदमाश स्थानीय व गैर-प्रान्त के आये है जिनके पास असलहा व चोरी की मो0सा0 है जो सिकरिया कला नहर से होकर रतसर की ओर जायेंगे जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है।

इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिकरिया तिराहा के सामने सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी सिकरिया कला नहर की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम को लक्ष्य करके फायर करने लगे तथा मो0सा0 पीछे मोड़कर भागना चाहे कि फिसलकर गिर पड़े जिन्हें आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय करीब सुबह 04.25 बजे पकड़ लिया गया। मोटर साइकिल अपाचे नं0 UP60AB 9695 पर सवार तीनों व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम क्रमशः प्रदीप भारती उर्फ गोलू पुत्र परमहंस राम बताया जिसके पास से एक अदद तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस,एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम सुधीर राजभर पुत्र स्व0 विरेन्द्र राजभर बताया जिसके पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा का0, 01 अदद जिन्दा का0 315 बोर बरामद हुआ।

तीसरे ने अपना नाम मुन्ना मल्लाह पुत्र लल्लन मल्लाह बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा, 01 अदद खोखा का0, 02 अदद जिन्दा का0 12 बोर बरामद हुआ। दूसरी मो0सा0 हंक बिना नम्बर पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम प्रेम उर्फ विकाश कुमार यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा ,01 अदद खोखा 12 बोर,2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पांचवे ने अपना नाम सोनू यादव उर्फ अरूण यादव पुत्र स्व0 गोपाल यादव  जिसके पास से 01 अदद तमंचा,01 अदद खोखा का0,01 अदद जिन्दा का0 315 बोर बरामद हुआ तथा छठे ने अपना नाम अविनाश कुमार यादव पुत्र शिवजी यादव बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद मो0सा0 व अवैध असलहों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि यह मो0सा0 चोरी की है। हम लोग असलहा दिखाकर चोरी व लूट करते है तथा पैसों को आपस में बाँट लेते हैं। आज भी हम लोग गढ़मलपुर के स्वर्ण व्यावसायी को लूटने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।

इस सम्बन्ध में थाना गड़वार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

8 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago