संजय ठाकुर
बलिया- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 03.08.19 को प्रभारी निरीक्षक गड़वार नागेश उपाध्याय व चौकी प्रभारी रतसर योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय टीम के समय 12.26 बजे रात्रि देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी रात्रि में सिकरिया नहर तिराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आज गढ़मल पुर के स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के फिराक में कुछ बदमाश स्थानीय व गैर-प्रान्त के आये है जिनके पास असलहा व चोरी की मो0सा0 है जो सिकरिया कला नहर से होकर रतसर की ओर जायेंगे जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है।
तीसरे ने अपना नाम मुन्ना मल्लाह पुत्र लल्लन मल्लाह बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा, 01 अदद खोखा का0, 02 अदद जिन्दा का0 12 बोर बरामद हुआ। दूसरी मो0सा0 हंक बिना नम्बर पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम प्रेम उर्फ विकाश कुमार यादव पुत्र श्री कृष्ण यादव बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा ,01 अदद खोखा 12 बोर,2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पांचवे ने अपना नाम सोनू यादव उर्फ अरूण यादव पुत्र स्व0 गोपाल यादव जिसके पास से 01 अदद तमंचा,01 अदद खोखा का0,01 अदद जिन्दा का0 315 बोर बरामद हुआ तथा छठे ने अपना नाम अविनाश कुमार यादव पुत्र शिवजी यादव बताया जिसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामद मो0सा0 व अवैध असलहों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि यह मो0सा0 चोरी की है। हम लोग असलहा दिखाकर चोरी व लूट करते है तथा पैसों को आपस में बाँट लेते हैं। आज भी हम लोग गढ़मलपुर के स्वर्ण व्यावसायी को लूटने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
इस सम्बन्ध में थाना गड़वार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…