तारिक खान
प्रयागराज। घूरपुर के इरादतगंज ओवर ब्रिज के पास हत्या करके फेकी गई युवती की पहचान शुक्रवार शाम फतेहपुर से गायब विवाहिता के रूप में की गई। आरोप लगाया गया है कि शहर के कीडगंज रहने वाले बालू कारोबारी का उसकी हत्या में हाथ है। पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त की सुबह इरादतगंज में मिले युवती के शव की पहचान शुक्रवार की शाम बीना यादव पत्नी ओमकार सोनकर निवासी कीर्ति खेडा थाना ललौली जिला फतेहपुर के रूप में गई।
मृतका के पति ने बताया कि कानपुर देहात के थाना अकबर के मोहल्ला अकबरपुर निवासी अशोक कुमार यादव सेवानिवृत सूबेदार की 20 वर्षीय बेटी बीना यादव से दो वर्ष भागकर प्रेम विवाहित किया था। एक वर्ष पूर्व जीवन यापन करने के लिए ओमकार सोनकर अपनी पत्नी बीना यादव को लेकर प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र में आकर बबलू यादव के बगल में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। इस बीच बीना यादव का परिचय बालू का कारोबार करने वाले बबलू यादव से हो गया और वह बबलू यादव के सम्पर्क में आ गई।
बताया जा रहा है कि संदेह होने के बाद ओमकार सोनकर अपनी पत्नी बीना को लेकर अपने गांव वापस लौट गया। चार मार माह पूर्व बीना पुनः भागकर कीडगंज आ गई और बबलू यादव के पास रहने लगी। हालांकि रक्षा बन्धन के अवसर पर बीना यादव अपने पति के पास गई जहां उसने यहां हुई घटना के बारे बताया कि बल्लू यादव ने मेरा गर्भपात करा दिया। बताया जा रहा है कि वह ससुराल से फिर अचानक गायब हो गई। पहले तो बीना को ओमकार खोजता रहा और जब कोई सुराग नहीं लगा तो वह दो दिन पूर्व यहां पहुंचा और उसका पता लगाने लगा।
इस बीच जार्जटाउन में बबलू यादव के साथ काम करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि बीना तीन दिन पूर्व दिखाई दी थी। उसके बाद से वह लापता है। शुक्रवार दोपहर बाद उसे खोजते हुए ओमकार सोनकर चीरघर पहुंचा और वहां लावारिस हालत में मिले युवती का शव देखा तो पहचान गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी मिलते ही घूरपुर पुलिस सक्रिय हो गई और सनसनी खेज वारदात के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने लगी। इसके साथ ही मृतका के मायके वालों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान हो गई और विधिक कार्रवाई जारी है।
वहीं ललौली थानाध्यक्ष जनपद फतेहपुर ने बताया कि ओमकार और उसकी पत्नी बीना के बीच कई बार झगड़ा हुआ। मैने दोनों कई बार समझाया लेकिन वह नही माने।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…