तारिक खान
प्रयागराज। यूपी बोर्ड एवं विश्व विद्यालयों की नकली अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र तैयारे करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार दोपहर लखनऊ एसटीएफ ने दो लोगों को करेली क्षेत्र के बक्शी मोढ़ा मोहल्ले से गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से हाईस्कूल, इंटर एवं छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय की नकली प्रमाण पत्र एवं तैयार करने के उपकरण बरामद किया।
स्पेशल टास्क फोर्स की लखनऊ फील्ड इकाई के उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मुशीर अहमद पुत्र निसारूदीन निवासी करामत की चौकी करेली प्रयागराज और शकील अहमद पुत्र एजाज अहमद सिद्दीकी निवासी बक्शी मोढ़ा थाना करेली प्रयागराज है। दोनों के खिलाफ करेली थाने में शुक्रवार की शाम मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्रदेश में नकली अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकाएतें लगातार एस.टी.एफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी। सूचनाओं को संकलन एवं ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ के लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर को निर्देशित किया। जिसके नेतृत्व में एस.टी.एफ.के उपनिरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय एवं उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने जांच शुरूकर दिया। सुनाओं का संकलन करते हुए 29 अगस्त की रात शहर में पहुंचे और स्थानीय पुलिस करेली से सम्पर्क किया।
जिसके बाद गिरोह के सदस्यों तक शुक्रवार जा पहुंचे। टीम ने उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हाई स्कूल, इंटर, छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के नकली प्रमाण पत्र और तैयार करने के लिए उपयोग में लाए जा रहे उपकरण, कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिन्टर, मोटर साइकिल, दो मोबाइल फोन से अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किया। इस सम्बन्ध में करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…