तारिक खान
प्रयागराज..अब जिस थाना क्षेत्र में लाश मिलेगी उस पूरे थाने को नाप दिया जाएगा।पुलिस अधिकारियों के इस आदेश से थानेदारों और मातहतों के होश उड़े हुए हैं। नौ दिन में छ: लड़कियों की लाश मिलने से प्रयागराज में हडकंम्प मचा है। प्रयागराज शहर में नौ के भीतर छ:युवतियों के शव मिलने से हड़कंप मचा है। साथ ही पुुलिस के भी होश उड़े हुए हैं। पुलिस प्रशासन जिले में लगातार मिल रहे लड़कियों की लाशों से काफी परेशान हैं कि कौन है जो हत्याकांड को अंजाम दे रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने आदेश दिया कि जिस भी थाने के इलाके में अज्ञात लाश मिलेंगी उसकी जिम्मेदारी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर होगी। बता दें कि 21 अगस्त की सुबह उतरांव में हाईवे के बगल समोधीपुर गांव में 22 वर्षीय युवती का शव मिला था। सलवार-सूट पहने युवती के हाथ पीछे दुपट्टे से बंधे हुए थे। शव की हालत से साफ था कि उसकी हत्या की गई है। चार दिन बाद थरवई थाना क्षेत्र के मनसैता नदी में युवती का शव उतराया पाया गया। इस युवती ने भी सलवार-सूट पहन रखा था। इसी बीच बृहस्पतिवार को घूरपुर में युवती का शव मिला जिसकी शुक्रवार को शिनाख्त तो हुई। लेकिन हत्या की वजह साफ नहीं है।
उधर शुक्रवार को झूंसी व बहरिया में दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई।जिले के लोग इन शवों के मिलने से खासे डरे हुए हैं।इस अनजाने हत्यारे के डर से पूरा जिला डरा हुआ है। शहर के अधिकारियों में इस तरह लगातार लाश मिलने के बाद एक अजीब सा आदेश जारी करके विभाग में हडकंम्प मचा दिया। थानेदारों का कहना है कि लाशों में मिलने और हत्या हो जाने की जिम्मेदारी थाने पर डालना सही नही है। थानेदार अब थानेदारी करने से डर रहे हैं। अब जब थानेदार डर के साये में जिएंगे तो ला एन्ड आर्डर को कौन संभालेगा।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…