Categories: PoliticsUP

भारतीय किसान संघ ने मिलक में किया धरना प्रदर्शन

गौरव जैन

मिलक – भारतीय किसान संघ के द्वारा राष्ट्रीय आह्वान पर पूर्व तयशुदा कार्यक्रम के तहत तमाम किसान एवं कार्यकर्ता निरीक्षण भवन मिलक में एकत्रित हुएl सभी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते और हाथ में बैनर लिए जुलूस के रूप में तहसील प्रांगण में पहुंच गएl किसान अनाधिकृत जीएम एचटी बीटी बीजों के खिलाफ एवं इन्हें बनाने वाली व बाजार में बेचने वाली कंपनियों पर कार्यवाही, तथा पर्यावरण मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली जेनेटिक इंजीनियरिंग मूल्यांकन समिति को बर्खास्त करने और किसानों को बीज का अधिकार कानून बनाने आदि मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।

धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख आदेश शंखधार ने कहा कि किसानों को बीज रखने का अधिकार मिलना चाहिए तथा जब तक  किसान दवा व बीज कंपनियों के चंगुल में रहेगा तब तक वह अपना विकास नहीं कर सकता। किसानों के विषयों पर निगरानी करने वाली निष्क्रिय संस्थाओं को सरकार को बर्खास्त कर नयी व्यवस्था तथा कानून बनाकर किसान हित में अति शीघ्र निर्णय लेना होगा तभी किसानों की दोगुनी आय संभव होगी तथा उनका वास्तविक भला होगा। इसके बाद धरना स्थल पर पहुंची उपजिलाधिकारी सीओ तहसीलदार मिलक  को  संयुक्त रूप से एचटी बीटी जीएम बीजों के खिलाफ व किसान को बीज का अधिकार आदि मांगों के समर्थन में प्रधान मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान प्रांतीय कार्यालय मंत्री  चौधरी नरेंद्र सिंह, मुजीब कमाल, वीरेश शर्मा, राजीव गंगवार, , कमोद शर्मा, रमेश, यशपाल आदित्य शर्मा, चोखे लाल, आजम मलिक, चंद्र प्रकाश, पप्पू यादव, अजीज अहमद, संजीव, सुरेंद्र, सुनील आदि प्रमुख रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago