Categories: SportsUP

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम स्तरीय खेल के मैदान का किया गया शुभारंभ

गौरव जैन

चमरौआ – विकास खण्ड चमरौआ के ग्राम पंचायत मनकरा में ग्राम स्तरीय खेल के मैदान का जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर औचारिक शुभारम्भ किया।  ग्रामीण स्तर पर बच्चों एवं युवाओं में खेल की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचान प्रदान करने की दिशा में जनपद का यह पहला ग्राम स्तरीय खेल का मैदान बना जिसका जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में बच्चे मोबाइल फोन और टी0वी0 के साथ जुड़कर सर्वांगीण विकास की दौड़ में पीछे छूट रहे है जिसे गम्भीरता से लेते हुए हर ग्राम पंचायत में जगह का चिन्हाकंन करते हुए खेल का मैदान विकसित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार की यह मंशा है कि बच्चे खेल के मैदान का भरपूर उपयोग करके खेल जगत में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

खेल के मैदान में बच्चों द्वारा पीटी, वॉलीबाल, कबड्डी , खो-खो सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए जिस पर जिला प्रशासन ने प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सहित उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणजनों के साथ खेल के मैदान के चारों तरफ वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नीरू मैंथॉल परिसर में भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago