गौरव जैन
रामपुर – साल 2013 में आज़म खा के इशारे पर उजाड़े गए ताशका बस्ती के मज़लूमो को लेकर कांग्रेस नेता फैसल खान लाला डीएम से मिले, पीड़ित परिवारों ने फैसल लाला के माध्यम से एक मेमोरेंडम डीएम को देकर इंसाफ की गुहार लगाई। मेमोरेंडम में कहा गया है कि हम लोग 50-60 वर्षों से तहसील सदर ग्राम ताशका में रहते थे उपरोक्त ज़मीन हमारे पूर्वजों को रहने के लिए ग्राम समाज ने पट्टे पर दी थी
जिसमें हम लोग पीढ़ी दर पीढ़ी रह रहे थे तथा दिनांक 26/11/2011 पत्रांक 415 डूडा विभाग के माध्यम से आईएसएसडीपी योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवासहीन गरीबों को उनकी जमीन पर सर्वेक्षण के बाद मकान बनाकर दिए थे जिसका आवंटन पत्र भी हमारे पास मौजूद है साथ ही कुछ लोगो ने मेहनत मज़दूरी करके पाई-पाई जोड़कर वहां पक्के मकान बनाए थे अचानक मई 2013 में तत्कालीन सीओ आलेहसन, पूर्व चेयरमैन अज़हर खाँ, पुलिस सिपाही धर्मेंद्र, अंशुल, मनीष, राहुल, उद्यान विभाग के अधिकारियों और कुछ अज्ञात लोगों ने हमारे घरों में घुसकर दहशत का माहौल बनाकर हमें न सिर्फ गालियां दी बल्कि मारा पीटा और घसीट कर घरों से बाहर निकाल दिया उसके बाद मकानों पर बुल्डोज़र चलवा दिया और सारा सामान लूटकर ले गए लोगो का कहना है कि हमने ज़मीन के पेपर और आवंटन पत्र दिखाए जिसको उन्होंने फाड़कर फेक दिया और कहा कि हम सिर्फ मंत्री आज़म खा का आदेश मानते हैं उसके अलावा कोई आवंटन पत्र या रजिस्ट्री हमारे लिए मायने नही रखती।
हमारे घर टूटने के बाद हम लोग उपरोक्त जमीन पर पन्नी के टेंट लगाकर अपने परिवारों के साथ बमुश्किल गुजर-बसर कर रहे थे जिससे चढ़कर तत्कालीन नगर पालिका चेयरमैन अज़हर खान ने हमें वहां से भगाने के लिए हमारे टेंटों के चारों ओर शहर का इकट्ठा किया हुआ कूड़ा डलवाना शुरू कर दिया जिसके कारण हमारे बच्चे गंभीर बीमारियों का शिकार हो गए हमने कई बार अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन सब ने तत्कालीन मंत्री आजम खां की नाराज़गी का हवाला देकर हमारी मदद करने से इंकार कर दिया कुछ समय बाद अचानक पुलिस ने हमारे पन्नी के टेंट भी उखाड़ कर फेंक दिए तब से आज तक हम लोग दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं और भीख मांगने को मजबूर है।
फैसल लाला ने कहा कि पीड़ित परिवारों ने डीएम साहब से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ ना सिर्फ कानूनी कार्यवाही की जाए बल्कि हमें हमारे आवास और जमीन वापस दिलाई जाए, जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस मामले पर जांच बिठाकर कार्यवाही करेंगे और जिन लोगों के पास आवास नहीं है उनको आवास भी दिया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस नेता मुतिउर रहमान खान भी मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…