गौरव जैन
रामपुर – पिछले करीब 5 सालों से कोसी मार्ग स्थित शमशान घाट को जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है बारिश के दिनों में ये सड़क एक बड़े तालाब का रूप ले लेती है और बिना बारिश के समय ये सड़क गंदे नाले के रूप में रहती है। जिसकी वजह से लोगो को गंदे पानी मे पैदल चल कर अर्थी को शमशान घाट तक ले जाना पड़ता है। रामपुर में कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को इस सड़क के बारे में अवगत कराया जा चुका है अब तो उन पदाधिकारीयो में से भी कई वरिष्ठ पदाधिकारी स्वर्ग सिधार गए और उनके परिजनों को भी इसी नाला रूपी सड़क के जरिये उनकी अर्थी को उनके अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक ले जाना पड़ा है।
जिस पर रामपुर की जनता ने सांसद नेपाल सिंह को बताया था कि शमशान घाट को जाने वाली सड़क अब हिन्दू समाज का मुद्दा बन चुकी है और प्रशासन द्वारा लगातार झूठ वायदा करके मार्ग को ठीक न करवाने से हिन्दू समाज मे रोष है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी और रामपुर की जनता ने रामपुर में बीजेपी को वोट न देकर समाजवादी को वोट देकर आज़म खाँ को जीत दर्ज करवाई और मार्ग को ठीक होने का सपना देखने लगी । लेकिन प्रशासन द्वारा मौजूदा लोकसभा सांसद , राज्य सभा सांसद , नगर पालिका अध्यक्ष एवं इनके करीबियों के ऊपर मुकदमे दर्ज कर उनको भी इस मार्ग को ठीक करवाने में रुकावट डालने लगा है।
कुछ समय पूर्व मौजूदा जिलाधिकारी से एक निजी संस्था के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने जिला प्रशासन से इस मार्ग को ठीक करवाने की मांग की और जिलाधिकारी को बताया कि अगर रामपुर प्रशासन के पास मार्ग ठीक करवाने के लिए पर्याप्त धन नही है तो उनको अनुमति प्रदान कर दी जाए जिससे वो कारसेवा द्वारा स्वम् इस मार्ग को ठीक करवा देंगे तब भी जिलाधिकारी आजनेन्य कुमार सिंह द्वारा मार्ग को अतिशीघ्र ठीक करवाने का आश्वासन मिला लेकिन अब तक मार्ग की हालत खराब है और मौजूदा समय मे इस मार्ग ने तालाब का रूप धारण कर लिया है।
रामपुर जिलाधिकारी आजनेन्य कुमार सिंह का कार्य जनता के हित मे अतुलनीय रहा है जिसकी रामपुर की जनता तारीफ करती है। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने स्वम् फावड़ा लेकर अजितपुर के नाले की सफाई की जिस पर कोई चलता फिरता नही है, अगर जिलाधिकारी आजनेन्य कुमार सिंह ने अजितपुर नाले की जगह इस नाले रूपी मार्ग की सफाई की होती तो रामपुर की जनता एवं हिन्दू समाज को विश्वास हो जाता कि मौजूदा जिलाधिकारी इस मार्ग को ठीक करवाने के लिये गंभीर है लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया। रामपुर की जनता को जिला प्रशासन एवं बीजेपी नेताओं के झूठे वादों की अब आदत पड़ चुकी है जिसका दुष्परिणाम आगामी होने वाले उप चुनाव में पड़ने की संभावना है और एक बार फिर रामपुर की जनता बीजेपी को हार का सामना दिखायेगी जिसके जिम्मेदार मौजूदा सरकार के राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं रामपुर का जिला प्रशासन होगा।
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…
माही अंसारी वाराणसी: किसी फिल्म का एक खुबसूरत नगमा है कि ‘न धर्म का हो…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में पांच गारंटियों को लागू करने…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस पार्टी ने सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप…
आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…