Categories: Politics

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों के साथ गांधी समाधि पहुंच आजम खान की गिरफ्तारी किया मांग

हर्मेश भाटिया

रामपुर. जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम आज किसानों के साथ गांधी समाधि पहुंचे और उन्होंने आजम खान की गिरफ्तारी की मांग किया। इस दौरान आलिया गंज के किसान और यतीमखाना बस्ती घोसियान के लोग उनके साथ जमा हुए, जो अपनी जमीन वापसी की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आजम खान की गिरफ्तारी की मांग रखते हुए आजम खान पर एनएसए लगाने की मांग की है।

रामपुर गांधी समाधि पर आज जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम काफी तादाद में किसानों के हुजूम के साथ पहुंचे और उन्होंने आजम खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों की मांग थी कि आजम खान को गिरफ्तार किया जाए और किसानों की जमीनें उन्हें वापस दिलाई जाए। इस दौरान आजम खान भूमाफिया, आजम खान शिक्षा माफिया और आजम खान हाय हाय के जोरदार नारे किसानों द्वारा लगाए गए। उसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

धरने पर बैठे जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम ने कहा कि आजम खान ने आलिया गंज के किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रखा है इस पर एफ आई आर दर्ज की गई है। एक महीना हो गया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आजम खान ने अभी तक कब्जा नहीं छोड़ा है। इस बारे में किसान आज रामपुर की गांधी समाधि पर इकट्ठा हुए और अपनी मांग रखते हुए धरना प्रदर्शन किया। साथ ही आजम खान की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा आजम खान भूमाफिया है, शिक्षा माफिया है, इसके खिलाफ फौरन कार्रवाई होना चाहिए और आजम के चेले चपाटे किसानों को धमकी दे रहे हैं कि वह अपने मुकदमे वापस ले नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। अब्दुल सलाम ने कहा कि आजम खान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए किसानों की जमीन वापस कराई जाए और हमारी मांग तो यहां तक है कि आजम खान पर एनएसए की कार्रवाई की जाए।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago