Categories: ReligionUP

हमको प्रण लेना चाहिए की प्रकृति की रक्षा के लिये प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर उसका पालन पोषण करेगे – चौक थाना प्रभारी डॉ आशुतोष तिवारी

तारिक आज़मी

वाराणसी। स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा आज रक्षा बंधन के अवसर पर डॉ माधुरी तिवारी के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने चौक थाना प्रभारी डॉ आशुतोष तिवारी को राखी बाँध कर उनको पौधा उपहार स्वरुप दिया। साथ ही महिला सदस्यों ने प्रकृति के रक्षक इन पौधों को भी राखी बाँधी।

इस अवसर पर डॉ आशुतोष तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। प्रकृति के रक्षक इन पौधों को भी रक्षा सूत्र बंधना संस्था के सदस्यों की एक अच्छी सोच है। हमको प्रण लेना चाहिए कि हम प्रतिवर्ष एक पौधा लगायेगे और एक वर्ष न सही कम से कम 6 माह उसका पालन पोषण करेगे। फलदार पौधे लगाने से कुछ और भी फायदे है। अगर हमने मात्र 6 माह भी किसी पौधे का संरक्षण और पोषण कर दिया तो वह पौधा खुद ही एक वृक्ष का रूप ग्रहण करने लगेगा।

उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा हेतु हम सबको सभी बंदिशों को तोड़ कर आगे आना होगा और संकल्प लेना होगा कि हम हर वर्ष एक पौधा लगायेगे। पानी पर चर्चा करते हुवे उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल स्तर का नीचे जाना हमारे लिए चिंता का विषय है। हमको जन संरक्षण के विकल्पों पर गौर करने का समय आ गया है। हमको चिंतन करना होगा कि जल संरक्षण करे। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल देश है और इस देश में विविधता के साथ एकता है। आप परिवार के साथ पर्यटन स्थल घुमने जाये। कम से कम साल में एक बार परिवार को अलग अलग पर्यटन स्थल की सैर करवाए और अपना अमूल्य समय परिवार को भी दे। आज भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम परिवार को समय नहीं दे पाते है। जबकि हमारी आवश्यकता परिवार को भी है।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के तरफ से डॉ माधुरी तिवारी। योगिता तिवारी, ममता केशरी और पूनम सिंह सहित दर्जनों महिला सदस्य उपस्थित थी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago