Categories: Crime

घर में सेंध काटकर आभूषण नगदी चोरी

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ) कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी देहात के नवापुरा गांव मेें गुरुवार की रात चोर एक घर के पीछे से दीवार में सेंध काटकर आभूषण, नकदी सहित लाखों को सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई तो पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के अदरी देहात नवापुरा गांव निवासी विकायल राजभर पुत्र स्व जियाउल राजभर के सदस्य गुरुवार की रात गर्मी के कारण घर के बाहर सोए हुए थे। देर रात चोर घर के पीछे दीवार से सेंध काटकर 20 हजार नकदी, पांच थान आभूषण सहित लाखों का सामान उठा ले गए। मामले की जानकारी सुबह तब हुई जब घर की महिलाएं घर में सफाई करने के लिए उठी थी। घर में रखा सामान बिखरा हुआ देख अन्य लोगों को घर में चोरी होने की जानकारी दी। लड़की रीना की नवम्बर में शादी है उसकी शादी के लिए खरीदारी कर के कपड़े व आभूषण चोर चुरा ले गए।

बिकावल के मुताबिक चोर घर में दाखिल होने के बाद कमरे रखा बॉक्स में सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, नथुनी, एक जोड़ी कान की बाली, मांटिक के आभूषण और 20 हजार रुपये ले गए। बॉक्स को घर से दो सौ मीटर दूर ले जाकर ताला टूटा कुछ समान सिवान में बिखरा पड़ा था। वहीं कमलेश चौहान के घर में सेंध काटकर घर मे रखा गैस सिलेंडर उठा ले गए। जाते समय अनंति देवी अपने दरवाजे के बाहर सोई थी चोर उसके एक पैर से चाँदी का पायल निकाल ले गए। महिला जब सुबह जगी है तब जाकर पता चला। सूचना पर पहुची पुलिस मामले की छान बिन कर रही है। इस बारे में पुलिस को तहरीर दे दी है।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

5 mins ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

51 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago