हर्मेश भाटिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीतापुर के जेलकर्मियों द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए। यही नहीं साथ ही दोनों आरोपी जेलकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। बताते चले कि इसी जेल में उन्नाव की युवती से बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बंद हैं। अतिरिक्त निरीक्षक (जेल) शरद कुलश्रेष्ठ ने कहा कि दोनों वीडियो के शुक्रवार को वायरल होने के बाद दो जेल वार्डर महेंद्र कुमार यादव और सत्य प्रकाश वर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यादव को फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल में तैनात कर दिया गया है, जबकि वर्मा को मऊ जिले की जेल में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीतापुर की जिला जेल के अधीक्षक से एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है।
इस समबन्ध में पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि मैंने वीडियो नहीं देखा है लेकिन यह बात मेरे संज्ञान में आई है। हम मामले की जांच करवाएंगे और कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया जाएगा तो उसे बर्खास्त किया जाएगा। मालूम हो कि सीतापुर जेल के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति बाहर आ रहा है और एक पुलिसकर्मी को कुछ दे रहा है। इस आदमी की पहचान रिंकू शुक्ला के रूप में हुई है और यह उन्नाव जिला पंचायत का सदस्य है और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी माना जाता है।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…