ए जावेद
वाराणसी. वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुरा में होने वही पारंपरिक ऊंट की कुर्बानी को लेकर आज जिच छिड़ गई। प्रशासन ने इस बार ऊंट की कुर्बानी को लेकर कोई भी इजाज़त किसी भी कमेटी को नहीं दिया है। मगर इसके बाद भी शहर में होने वाली पारंपरिक ऊंट की कुर्बानी हेतु ऊंट फरोख्त किये जा चुके है और कुर्बानी होने की जगह पर ऊंट बंधे भी है।
आज आदमपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुरा में प्रशासन ने सख्ती दिखाई और ऊंट की क़ुरबानी करने वाली कमेटी से ऊंट की कुर्बानी हेतु सख्ती के साथ निर्देश जारी करके आये हुवे ऊंट को हटाने का निर्देश दिया। देर शाम लगभग 8 बजे के करीब सलेमपुरा की कमेटी स्थानीय चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ऊंट को हटाने के लिये मौके पर गये। इस बीच आम जनता इसके विरोध में आ गयी और जमकर हडकम्प मचा दिया। बात जंगल में आग की तरह आस पास के इलाको में फ़ैल गई और देखते देखते सैकड़ो की संख्या में जनता इकठ्ठा हो गई और ऊंट कुर्बानी कमेटी का विरोध करने लगी।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर भीड़ इकठ्ठा है और जनता वही लगभग डेरा डाल कर बैठी है। कमेटी के सदस्य जनता को समझाने का हर प्रयास कर चुके है परन्तु सफलता हाथ नही लगी है। इस दौरान केवल सलेमपुरा ही नहीं बल्कि आस पास के इलाको के लोग भी मौके पर इकठ्ठा है। विरोध के क्रम में सोशल मीडिया का भी प्रचार के लिए जमकर उपयोग हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर ऊंट कुर्बानी स्थल पर मौजूद है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…