Categories: UP

त्योहारों के मद्देनज़र एडीजी ने लिया अधिकारियो संग बैठक

संजय ठाकुर

बलिया- दिनांक 03.09.2019 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम,नवरात्रि, दीवाली आदि त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद बलिया के कोतवाली, गड़वार, सुखपुरा, सिकन्दरपुर, बांसडीह रोड, नरही, रसड़ा थाना क्षेत्रों से आये 1000 की संख्या में डिजीटल वालंटियर्स ग्रुप के सदस्यों से पुलिस लाइन बलिया के आर0डी0 त्रिपाठी हाल में मीटिंग कर वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया व उनके थाना क्षेत्र में घटित होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के बारे में सूचना देने, सोशल मीडिया व अपने थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की फर्जी अफवाहों का खण्डन करने के लिये बताया गया तथा जनपद बलिया के थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों की मदद करने के लिये भी बताया गया।

तत्पश्चात पुलिस लाइन बलिया के सभागार में उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक बलिया व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों से आगामी त्यौहार मोहर्रम, नवरात्रि, दीवाली आदि त्यौहारों के दृष्टिगत  समीक्षा/गोष्ठी की गयी जिसमें जनपद के समस्त अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के डिजीटल वालंटियर से सहयोग लेने के लिये बताया गया त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात थाना बासडीह रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें भोजनालय, शौचालय, बैरक, बिजली के तार इत्यादि का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क से पूछताछ किया गया तथा थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर व अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया तथा इसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago