Categories: UP

बलिया: 4 साल से सड़क बनी है तलैया, आराम फरमा रहे है ग्राम प्रधान

सुरेंद्र कुमार गुप्ता

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकरा गांव में डेढ़ सौ मीटर तक सड़क के मुख्य मार्ग जलभराव के कारण विगत 4 साल से नदी का रूप लिए हुवे है। जिसके कारण ग्राम वासियों को आए दिन तमाम तक समस्या झेलनी पड़ती है। गाँव के पढ़ने वाले बच्चे का स्कूल जाना दूभर हो गया है क्योंकि यही एक मुख्य मार्ग है। सड़क पर पोखरे की तरह पानी इकठ्ठा होने से बच्चे पानी मे गिर कर घायल हो जा रहे हैं। यहाँ तक गाँवो में बीमारी भी फैलती रहती है। मगर जिम्मेदारो के कान पर जू तक नही रेंगती है।

इस सम्बन्ध में ग्राम वासियों का कहना है कि हम लोग उच्च अधिकारियों को फरियाद लगाते लगाते थक गए हैं, कोई सुनवाई हो नहीं रही है। इस प्रकरण में जब हमने जिलाधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि प्रकरण मेरे संज्ञान में नही है और न ही किसी प्रकार कि शिकायत इसके पूर्व मेरे संज्ञान में आई है। मीडिया के माध्यम से मुझको इस प्रकरण की जानकारी आज हुई है। जल्द ही कार्यवाही होगी।

वही दूसरी तरफ जिला पंचायती राज अधिकारी ने इस प्रकरण में कुछ भी कहने से किनारा कर लिया। प्रकरण में ग्रामवासियों द्वारा प्रधान पर भी बड़ा आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि प्रधान केवल मतों की राजनीत करते है और चुनाव ख़त्म होने के बाद भेदभाव की राजनीत से इस क्षेत्र का विकास कार्य हमेशा पीछे रखा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago