Categories: UP

ख़राब मौसम और बारिश को भी पीछे छोड़ छात्रसंघ चुनावों में हुवे जमकर मतदान

अरविन्द यादव

बलिया। पिछले लगभग 90 घंटे से हो रही लगतार बारिश को धता बताते हुए छात्रसंघ चुनाव में वोटरों ने जमकर मतदान किया। आलम यह रहा कि कहीं बडे़ फासले से उम्मीदवारों की जीत हुई तो कहीं मामूली अंतर विजय का कारण बना। समूचें जनपद में एक दिन हुए मतदान के कारण प्रशासन के साथ-साथ छात्रों का भी ध्यान बंटा रहा। देर सायं घोषित हुए चुनाव परिणाम के अनुसार नगर के सतीश चंद्र महाविद्यालय में जहां राहुल यादव ने मामूली मतों से जीत हासिल कर अपना परचम लहराया, वहीं नगर के टीडी कालेज में दीपक सिंह ने आधे से अधिक मतों से प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर जीत की इबारत लिखी।

जानकारी के अनुसार सतीश चंद्र कालेज में रविवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव के तहत 1146 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 5 वोटरों ने नोटाको तरजीह दी। इसके अलावा छात्रसंघ पद के लिए हुए चुनाव राहुल यादव को 389 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अंकित ओझा को 385 वोट मिले। इसके अलावा महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में पहली बार किस्मत आजमां रही ममता यादव को 117 मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया, जबकि लक्ष्मी नारायण यादव को 250 मतों के साथ तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा महामंत्री पद के चुनाव में अभिषेक सिंह ने प्रतिद्वंद्वी बादल सिंह को पटखनी दी, जबकि उपाध्यक्ष पद पर राज कुमार चौरसिया काबिज हुए।

इसके अलावा श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में रविवार को अध्यक्ष पद पर 1198 मतों के साथ दीपक सिंह ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रवीण कुमार को 551मतों से पराजित किया, जबकि महामंत्री पद पर अमित कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर आलोक भारती, पुस्तकालय मंत्री पद पर दीपू कुमार, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अमित कुमार, कृषि संकाय प्रतिनिधि के पद पर कमलाकांत सिंह, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के पद पर पूजा सिंह, विज्ञान संकाय के प्रतिनिधि के पद पर रितेश सिंह और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद पर यशवंत राय ने जीत हासिल की।

इसके इत्तर कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में विशाल कुमार यादव ने 553 मतों के साथ जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मंटू यादव को 69 मतों से शिकस्त दी, जबकि महामंत्री के पद पर कृष्णा कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर राहुल यादव, पुस्तकालय मंत्री के पद पर दीपक प्रसाद और कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर आदित्य गुप्ता ने जीत दर्ज की।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

18 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago