आफताब फारुकी
नई दिल्ली: दिल को दहला देने वाली घटना, पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री धमाके अब तक मरने वालो की संख्या 23 हो गई है। साथ ही 27 लोगो के घायल होने के समाचारो की पुष्टि हुई है। उक्त समाचार की पुष्टि पंजाब पुलिस ने किया है। वही गुरदासपुर के एसडीएम डीपक भाटिया ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 27 लोग घायल हैं। फैक्ट्री में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बता दें कि गुरदासपुर के बटाला में एक आवासीय कॉलोनी में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
आईजी (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को तकरीबन 4 बजे हुई। एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल या की टीमें बचाव अभियान कार्य में लगी हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में राहत और बचाव अभियान जारी है। गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल ने भी घटना पर दुख जताया। सनी देओल ने ट्वीट किया, ‘बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है।
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…