Categories: Special

मऊ- न खाता न बही, जो चौकी प्रभारी बेलौली कहे वही सही, सम्पत्ति विवाद में न्यायालय से स्टे होने के बावजूद दबाव बना कर लिखवाया सुलहनामा

तारिक आज़मी

मऊ। कहा जाता है कि थाना चौकी देश के नागरिको को न्याय दिलाने का एक माध्यम होता है। मगर जब न्याय की आस में कोई व्यक्ति थाना चौकी जाए और उसके साथ ही अन्याय कर दिया जाए, तो व्यवस्था से इंसान का विश्वास ही उठ जाता है। ऐसा ही कुछ मामला जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के बेलौली पुलिस चौकी का सामने आया है जब एक संपत्ति का विवाद जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, में एक पक्ष पर दबाव बना कर पुलिस चौकी में ही हस्ताक्षर करवा लिये जाने का आरोप सामने आया है।

न्यायालय द्वारा प्रद्दत स्टे आर्डर

प्रकरण में प्राप्त समाचारों के अनुसार बेचन यादव के पुत्र देवेन्द्र यादव का क्षेत्र में ईट भट्टा है। पीड़ित देवेन्द्र के आरोपों को आधार माने तो वर्ष 2008 में पास ही एक अन्य संपत्ति अराजी नंबर 57 का जुज़ भाग क्रय करने हेतु सम्पूर्ण रकम 3।79 लाख रुपया पूर्ण भुगतान कर संपत्ति के उक्त भाग पर कब्ज़ा कर लिया। भू स्वामी के द्वारा रजिस्ट्री हेतु समय माँगा गया। कुछ समय के उपरान्त रजिस्ट्री हेतु लगातार कोई न कोई बहाना बनाया जाता रहा। समय बीतता देख क्रेता के द्वारा मामले का एक किता मुकदमा संख्या 297/08 सिविल जज जूनियर डिविज़न में दाखिल किया जिस पर वर्त्तमान में सम्मानित अदालत ने संपूर्ण अराजी पर ही स्टे आर्डर प्रदान कर दया।

बेलौली चौकी के कारख़ास सिपाही राय साहब द्वारा लिखित सुलहनामा – पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उससे इस पत्र पर ज़बरदस्ती दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवाया है

पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान संपत्ति का बढ़ता भाव विक्रेताओं के मन में लालच पैदा करने लगा। उम्होने स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी से कह कर देवेन्द्र यादव को पुलिस चौकी बुलवाया और मामले में पुलिस वालो ने दबाव बनाना शुरू किया कि प्रकरण में अपनी दी गई रकम लेकर मकान खानी कर दो। बताया जाता है कि इस दौरान देवेन्द्र यादव लाख कहते रहे कि साहब मामला न्यायलय में विचाराधीन है, प्रकरण में स्टे भी है मगर उनकी एक न सुनी गई और चौकी प्रभारी ने खुद बोल कर अपने यहाँ के कारखास सिपाही राय साहब से लिखवा कर दबाव बना कर समझौते के पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिया।

विपक्ष द्वारा कथित रूप से प्रद्दत शिकायती प्रार्थना पत्र, थाना प्रभारी को संबोधित प्रार्थना पत्र पर थाना प्रभारी ने नहीं भी बेलौली चौकी प्रभारी को प्रकरण में अथवा पत्र के सन्दर्भ में जाँच हेतु निर्देशित नही किया है.

प्रकरण में देवेन्द्र यादव ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगो को दिया। मामला मीडिया के भी संज्ञान में आने के बाद जब प्रकरण के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने के लिए आज दिनांक 15 सितम्बर को लोग पुलिस चौकी बेलौली गए तो मालूम चला कि चौकी इंचार्ज छुट्टी पर है। पुलिस चौकी के कारख़ास सिपाही राय साहब ने मामले में पहले तो सबको हडदब में लेना चाहा मगर जब लोग इस इस प्रकरण में उनसे ही सवाल पूछने लगे तो आखिर उन्होंने बैक फुट अपना लिया। इसके बाद एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिखाते हुवे कहा कि एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना मधुबन प्रभारी को दिला है जिसकी जाँच के दौरान यह समझौता किया गया है।

प्रार्थना पत्र जो आप तस्वीर में देख रहे है दिखाने के बाद तो और भी कई सवाल खड़े हो गए। प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी मधुबन को संबोधित तो है मगर थाना प्रभारी मधुबन ने कही भी इस प्रार्थना पत्र पर बेलौली चौकी इंचार्ज को मार्क कर जाँच हेतु अथवा कार्यवाही हेतु नही लिखा है। इस तरह से प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस का दावा भी संदिग्ध प्रतीत हुवा, वही सुलहनामे के लेखक स्थानीय चौकी के कारख़ास सिपाही इस बात से खुद को बचाते हुवे दिखाई दिए कि मामले में सुलह अगर हुई है तो फिर देवेन्द्र यादव खुद पढ़े लिखे है तो उनसे सुलहनाम क्यों नहीं लिखवाया गया। आखिर किस आधार पर दीवान जी ने खुद सुलहनामा लिखा है।

बहरहाल, पीड़ित देवेन्द्र यादव फिलहाल खुद अचरज में है। मामले में उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य से मदद की गुहार लगाया है। प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। पुलिस के कार्यशैली पर जमकर लोगो के बीच चर्चा-ए-आम हो रही है। अब देखना होगा कि देवेन्द्र यादव को क्या न्याय मिलता है अथवा पुलिस चौकी प्रभारी के कोप का उनको शिकार होना पड़ता है। सब मिला कर कहा जा सकता है कि पिक्चर अभी बाकी है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

9 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

10 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago