Categories: UP

भदोही की खबरों पर एक नज़र प्रदीप दुबे “विक्की” के संग

सीओ ने की वाहनों की चेकिंग, काटा दर्जनों का  ई0 चालान

ज्ञांनपुर,भदोही। थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को कोतवाली ज्ञानपुर धमके क्षेत्राधिकारी कालूराम ने कोतवाली गेट के ठीक सामने से गुजरने वाले दोपहिया वाहनों की चेकिंग की। जिसमें दर्जनों से अधिक वाहनों का चालान किया गया।

शनिवार को सीओ ज्ञानपुर द्वारा चलाए गए दो पहिया वाहनों के चेकिंग अभियान  के दौरान बाईकचालकों के हेलमेट डीएल,ईंश्योरेंस व अन्य  कागजात तथा सुरक्षा के अन्य सामान साथ न ले चलने के आरोप में काटे जा रहे चालान को देखकर लोग सकपका गए। इस दौरान लगभग दर्जनभर से अधिक दोपहिया वाहनों का ई चालान किया गया। क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालूराम सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक जोन के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है विशेषकर दोपहिया वाहनो के चालकों द्वारा हेलमेट न लगाए जाने पर कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग अभियान देखकर वाहन चालको में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

बेरासपुर में अध्यापकों ने बच्चा चोरी की अफवाह पर अभिभावकों को किया जागरूक।

भदोही। जिले में इस समय एक झूठी अफवाह को लोग इतनी हवा दे दे रहे है कि लोग इस अफवाह को सही मानकर अपने बच्चों को विद्यालय जाने से भी रोक रहे है। जबकि बच्चा चोरी की अफवाह बिल्कुल बेबुनियाद व झूठी है। इस अफवाह की वजह से विद्यालयों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है। और बच्चों की संख्या में कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग भी इस अफवाह से परेशान है क्योकि अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में भी आशंकित है। जबकि पुलिस के लोग इस अफवाह को झूठा बता रहे है।

 एक ऐसा ही मामला डीघ ब्लाक के बेरासपुर में शनिवार को देखने को मिला जहां प्राथमिक विद्यालय   और उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरासपुर के अध्यापको ने जागरूकता अभियान चलाकर गांव के सभी अभिभावकों के यहां जाकर इस बच्चा चोरी की अफवाह के बारे में बताया। अध्यापकों ने लोगो से कहा कि यह बात पूरी तरह अफवाह है बच्चा चोरी की घटना कही नही हो रही है। इस तरह की अफवाह वाली बातों पर विश्वास न करें, और न ही ऐसी अफवाह को बढावा दें। और बच्चों को विद्यालय जरूर भेंजे। अध्यापको के बातों से प्रभावित होकर अभिभावकों ने अब बच्चों को विद्यालय भेजने की बात मानी। अध्यापकों ने बच्चों से भी प्रतिदिन विद्यालय जाने की बात कही। इस मौके पर महेंद्र दुबे ,श्रीप्रकाश तिवारी, सुभाष, आशुतोष त्रिपाठी, नरेन्द्र और सुनील कुमार ने अभिभावकों को अफवाह के प्रति जागरूक किया।

मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने निकाला लालटेन जुलूस

भदोही। भारतीय राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता दुर्गागंज त्रिमुहानी से लालटेन जुलूस निकालकर पूरे नगर में भ्रमण किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार दमनात्मक नीतियों के चलते समाज के हर लोगों की कमर टूट जा रही है। बताया कि मूल्य वृद्धि वापस नहीं ली गई तो कांग्रेश आंदोलन के लिए बाध्य होगी।तो वही राजेश दुबे ने कहा कि इस दमनात्मक सरकार को देश के नौजवान उखाड़ फेंकेगी जिस मौके पर सुरेश उपाध्याय, आशुतोष पाण्डेय, बिहारी उपाध्याय, जगदीश पासी, दीपक पाण्डेय, माबूद खान, रंगनाथ दुबे, राजेश पाण्डेय, जान मोहम्मद, गुलजारी लाल उपाध्याय, मृत्युंजय आदि उपस्थित रहे।

जाच दल गठित कर यूनीफार्म वितरण का सत्यापन करायें-आयुक्त

 ज्ञांनपुर,भदोही। आयुक्त विन्ध्यालय मण्डल आनन्द कुमार सिंह के निर्देश के क्रम मे शैक्षिक सत्र 2019-20 में प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरक्ष छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश के क्रम में जिसके परिपे्रक्ष्य में प्रत्येक जनपद में यूनिफार्म का वितरण किया जा रहा है।

उक्त शासनादेश दिनांक 07 जून 2019 में मण्डल स्तर पर विशेष जाॅच दल गठित कर निःशुल्क यूनीफार्म वितरण का निरीक्षण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। तत्क्रम में निम्नानुसार विशेष जाॅच का गठन गया है, जिसमें नामित अधिकार आवंटित जनपद, सुश्री कविता मीना, उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर जनपद-भदोही, तथा रमेश कुमार तिवारी, सहायक शिक्षा निदेशक बे0 विन्ध्याचल मण्डल, आवंटित जनपद मीरजापुर, सुरेन्द्र बहादुर यादव अपर आयुक्त प्रशा0 विन्ध्याचल मण्डल, कामता राम पाल संयुक्त शिक्षा निदेशक आंवटित जनपद-सोनभद्र, ओम प्रकाश पाण्डेय संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, चन्द्रजीत सिंह यादव, उप शिक्षा निदेशक मा0 विन्ध्याचल मण्डल को आवंटित जनपद-भदोही अधिकारी नामित किया गया। जांच दल एक सप्ताह में अपनी प्रथम सुस्पष्ट जांच आख्या उपलब्ध करायेगी तथा शत्-प्रतिशत यूनिफार्म वितरण होने तक प्रत्येक सप्ताह जांच कर आख्या उपलब्घ करायेगी। उक्त के अतिरिक्त जांच दल द्वारा यूनिफार्म की गुणवत्ता, उसके वितरण की प्रक्रिया के वितरण की स्थिति एवं लाइब्रेरी व खेल हेतु आवंटित धनराशि से क्रय किये गये सामग्रियों का भी सत्यापन किया जायेगा।

कोषागार कर्मियों का तीन दिवसीय कार्यालय बहिष्कार का निर्णय

ज्ञांनपुर,भदोही। कोषागार कर्मचारी संघ भदोही के ओम प्रकाश श्रीवास्तव, एवं कोषागार कर्मचारी संघ भदोही मथुरा राम यादव ने बताया कि उ0प्र0 कोषागार कर्मचारी संघ उ0प्र0 के महामंत्री हेमन्त कुमार श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में अगवत कराना है कि समता समिति 1989 की संस्तुति पर मुख्य सचिव समिति के निर्णय एवं उस पर माननीय मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के उपरान्त महामहिम राज्यपाल द्वारा कोषागार लेखाकर एवं सहायक लेखाकार के मध्य 01 जनवरी 1986 से 80ः20 का पुनर्वितरण किये जाने के आदेश दिनांक 06 अगस्त 1988 को शासनादेश दिनांक 31 अगस्त 2019 द्वारा कोषागरों में 33 वर्षो से विद्यमान कोषागार लेखाकार व कोषागार सहायक लेखाकार के मध्य 80ः20 की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी, साथ ही 13 सितम्बर 2005 के शासनादेश को वर्तमान में पूर्ण रूप से प्रभावी होने का उल्लेख किया गया है। उक्त 13 सितम्बर 2005 के शासनादेश में कोषागार लेखा संवर्ग को सचिवालय क ेलेखा संवर्ग की समानता एवं समकक्षता प्रदान की गयी है परन्तु सचिवालय के लेखा संवर्ग को समय-समय पर दिया जाने वाला उच्चीकृत ग्रेड वेतन का लाभ कोषागार लेखा संवर्ग को नही मिल रहा है। साथ-साथ यह भी अवगत कराना है कि वेतन समिति 2008 की संस्तुति दिनांक 28 नवम्बर 2011 के अनुसार सहायक लेखाकार एवं कोषागार लेखाकार के पद के मध्य 01ः03के पुनर्वितरण पर अद्यतन कोई शासनादेश निर्गत नही किया गया। उ0प्र0 कोषागार कर्मचारी संघ उ0प्र0के महामंत्री व उपरोक्त पत्र के क्रम में कोषागार कर्मचारी संघ भदोही एक बैठक दिनांक 06 सितम्बर 2019 को हुई जिसमें सर्वसम्मति से सभा पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम को अमल में लाये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी।

उपरोक्त वर्णित परिस्थितियों में कोषागार कर्मियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड रहा है। इस संबंध में प्रान्तीय संघ द्वारा दी गयी आन्दोलन की क्रमिक रूपरेखा निर्धारित है। दिनांक 11 सितम्बर 2019 सं दिनांक 14 सितम्बर 2019 तक बांह पर काली पट्टी बांध कर अपराह्न 03ः00बजें से 05ः00बजें तक का कार्य बहिष्कार एवं गेट मीटिंग तथा दिनांक 14 सितम्बर 2019 को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिनांक 16 सितम्बर 2019 को निदेशक कोषागार कार्यालय, लखनउ पर एक दिवसीय विशाल धरना होगा,एवं दिनांक 17 सितम्बर 2019 से 19 सितम्बर 2019 तक तीन दिन का कार्य बहिष्कार किया जायेग।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

13 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

13 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

13 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago