प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही। गोपीगंज नगर के अली नगर वार्ड नं0 11 के सघन आबादी वाले स्थानों पर मकान के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन के तार खतरनाक साबित हो रहे हैं। इन तारों के चलते बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर लोग शिकायत कर चुके हैं लेकिन तार नहीं हटाए जा सके। इसके अलावा गलियों में जगह-जगह तारों के जंजाल के चलते दुर्घटना की आशंका रहती है। हवा चलने पर दो तारों के आपस में टकराने से स्पार्किंग होती है जिससे हादसे का डर बना रहता है। साथ ही बिजली गुल होती रहती है।
वैसे तो नगर सभी मुहल्लों में कहीं तार ढीले हैं तो कहीं तारों का जंजाल है। कहीं-कहीं कई घरों में लगे पुराने केबिल जगह-जगह नंगे हो गए हैं। तारों को बदलने को कौन कहे, पुराने तारों की देखरेख नहीं की जाती है। कुछ स्थानों पर ढीले तार नहीं कसे गए हैं। नगर के मोहल्लों में स्थित मकानों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तारों और गलियों में तारों के जंजाल को देखा जा सकता है। कई मकानों की छतों के महज तीन से चार फीट की ऊंचाई पर हाईटेंशन तार गुजरे हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है। हालांकि इन तारों से दुर्घटना न हो। लेकिन लोगों के अंदर इन तारों से दुर्घटना होने का डर हर समय बना हुआ है। कुछ जगहों पर इन हाईटेंशन तारो में बिजली नही है और जगह जगह से टूट कर गिरे हुए है। और उसकी वजह से दुर्घटना होती रहती है । नागरिकों ने उन हाईटेंशन तारो को हटाने की मांग की है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…