Categories: Special

युवती से मोबाइल छीनकर स्कूटी सवार फरार, पुलिस पर पीडिता का आरोप, मोबाइल स्नेचिंग की घटना को दबाव देकर गुमशुदगी दर्ज करवाया

प्रदीप दुबे विक्की

खमरिया, भदोही। औराई थाना क्षेत्र के माधोसिंह खमरिया मार्ग पर  अहिमानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार को देर रात 8:10 बजे अपने जीजा खमरिया के निवासी इम्तियाज के घर अपनी बड़ी बहन से मिलकर लौट रही ज्ञानपुर पोस्ट आफिस के पीछे की निवासिनी गुलअफ्शा ने औराई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके साथ मोबाइल स्नेचिंग की घटना हुई है जिसकी तहरीर लेकर जब वह कोतवाली औराई पहुची तो वहा पुलिस कर्मियों ने समझा बुझा कर दूसरी तहरीर खुद लिख कर मामला स्नेचिंग के जगह मोबाइल गुमशुदगी का दर्ज कर लिया है।

पीडिता के द्वारा घटना के सम्बन्ध में औराई कोतवाली पुलिस को दी गई पहली तहरीर

घटना के सम्बन्ध में उसने बतया कि वह रविवार को देर रात खमरिया निवासी अपने बड़े जीजा इम्तेयाज़ के घर से अपनी बहन से मिलकर वापस आ रही थी कि अहिमनपुर रेलवे क्रोसिंग के पास उसके हाथ से स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाश करीब पहुंचकर उसका मोबाइल छीन कर भाग निकले। पीड़ित युवती ने स्कूटर के नंबर को पढ़ने की कोशिश की लेकिन वह पढ़ न सकी। क्योंकि पीछे बैठा बदमाश हाथ से नंबर प्लेट को ढक रखा था। पीड़ित युवती ने बताया कि वह औराई पुलिस के पास मोबाइल छिनैती के बाबत तहरीर लेकर पहुंची।

पीडिता का आरोप पुलिस ने यह तहरीर लिखकर दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवाया

पीडिता ने आरोप लगाया कि दुसरे दिन पुलिस दबाव डालने लगी कि छिनैती के बजाय गुमशुदगी की तहरीर दो। पहले तो देर रात तक मामले की रिपोर्ट लिखना दूर मौके पर भी जाना उचित नहीं समझा और सुबह आने की बात कहकर मामले को टाल दिया। दूसरे दिन सुबह जब युवती कोतवाली पहुंची तो उसे गुमशुदगी रिपोर्ट लिखकर थमा दी गई। शिकायत करने पर उसे डांट डपट कर औराई कोतवाली से भगा दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago