Categories: Crime

अवैध पटाखे के गोदाम पर पुलिस का छापा

प्रदीप दुबे विक्की

गोपीगंज भदोही। दशहरा और दीपावली का त्यौहार आने वाला है। इसे लेकर पटाखा कारोबारी भी अपने पूरे शबाब पर हैं। लेकिन नियम कानून को ताक पर रखकर गोपीगंज में पटाखे का अवैध भंडारण किया गया। जिसको लेकर गोपीगंज नगर सहित क्षेत्र के आसपास कई ऐसे इलाके हैं, जहां अवैध पटाखों का भंडारण व बिक्री का कार्य किया जा रहा था।

मुखबिर से मिली सूचना की नगर के पश्चिम मोहाल में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। जिसके आधार पर ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, कोतवाली गोपीगंज के कोतवाल संजय राय, पुलिस चौकी गोपीगंज क्षेत्र के इंचार्ज सुशील कुमार तिवारी ने सोमवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में रेडीमेड अवैध पटाखे जप्त किए। जिसकी कीमत क्षेत्राधिकारी कालू सिंह के अनुसार 20 लाख रुपये से ज्यादे की बताई जाती है।

कोतवाली क्षेत्र के गोपीगंज कस्बे के पश्चिम मोहाल स्थित एक पटाखा ब्यवसाई के यहां छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए लगभग 300 पेटी पटाखे के भंडारण को पकड़ा। बताया जाता है कि मकान अशोक जायसवाल नामक ब्यक्ति का है जिसने किराये पर दे रखा था। मकान मालिक का कहना है कि किराना के ब्यापारी थे हमने किराये पर दिया। हमे नही पता कि इसमें क्या रखा है। पुलिस 3 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago