हरमेश भाटिया
रामपुर। कांग्रेस नेता फैसल लाला द्वारा जारी आज़म खान से मुखालफत के बाद अब भाजपा नेता भी सामने आने लगे है। अब भाजपा नेताओ के तरफ से भी आज़म खान के ऊपर आरोप लगने शुरू हो गए है। इस कड़ी में आज भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी को एक किता शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवया गया है कि आज़म खान ने जिला जेल में जिस स्थान पर एक समय में फांसी घर हुआ करता था, वह जमीन अपने परिवार और कार्यकर्ताओ हेतु कब्ज़ा किया हुआ है।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से इस मामले में गंभीरता से जांच कर कार्यवाही की मांग किया है एवं जेल की भूमि को दोबारा जेल में शामिल करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने दावा किया है कि आजम खान इसी वजह से चाहते थे कि जेल सिविल लाइंस पर स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि उनके द्वारा दबाई गई जेल की भूमि को बचाया जा सके। इस कार्य हेतु आज़म खान ने करोड़ों रुपए सरकारी धन का इस्तेमाल करवाया है। इसकी भी जांच होना आवश्यक है।
प्रशासन भी आज़म खान के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर सख्त है। आप भले ही अपनी संपत्ति की पैमाईश हेतु महीनो दौड़ते रहे और आपको तारिख पर तारिख मिलती रहे। मगर शिकायत आज़म खान के खिलाफ होने पर तत्काल मौके पर प्रशासनिक अमला ज़मीन और सड़क की पैमाईश करता हुआ दिखाई देने लगा है।
बहरहाल, आज सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद रामपुर आकर आज़म खान के समर्थन में दो दिन का प्रवास रामपुर करेगे। अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम को देखते हुवे जहा सपा ने अपना जोर लगा रखा है और मंडल के विभिन्न शहरों से सपा कार्यकर्ता रामपुर आने शुरू भी हो गए है। वही रामपुर प्रशासन सपा नेताओ की भीड़ रामपुर में नही जुटने देना चाहता है। इसके तहत आस पास के जिलो से रामपुर आने वालो पर सख्त निगरानी रखना शुरू हो गया है। इन सबके बावजूद सपा कार्यकर्ता और नेता रामपुर विभिन्न माध्यमो से पहुचना शुरू हो चुके है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…