Categories: Crime

रोटी न बनी गोल तो भाई ने मार दिया बहन को गोली, मौके पर हुई मौत

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी//  मोहम्मदी में एक भाई ने अपनी बहन को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने रोटी गोल नहीं बनाई थी। मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के बरखेड़ा गांव का है। जहां दो दिन पहले अपने ससुराल से मायके आई सुमन को क्या पता था कि उसका चचेरा भाई सोनू ही उसको रोटी गोल न बनाने के चलते गोली मार देगा।

मृतक सुमन के पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी सुमन का कोई सगा भाई नहीं था। सुमन अपने चचेरे भाई सोनू को अपने सगे भाई से बढ़कर मानती थी। एक साल पहले सुमन की शादी हुई थी। घटना के समय रात में सोनू शराब के नशे में अपनी बहन से रोटी गोल न बनाने के चलते झगड़ा कर बैठा। इसके बाद पिता की लाइसेंसी बंदूक से सुमन के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।

इस हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है गांव के लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि सोनू अपनी सुमन बहन को गोली मार देगा। इंस्पेक्टर मोहम्मदी संजय त्यागी के अनुसार गोली मारकर सोनू सिंह फरार है गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी है, जल्द ही गिरफ्तार हो जायेगा। बताया कि सुमन सिंह की उसके चचेरे भाई द्वारा खाना अच्छा न बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी इसके बाद भाई ने लाइसेंसी बंदूक से सिर पर फायर कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago