Categories: Crime

तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से मुख्यमंत्री का संवाद

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में तीन तलाक पीड़िताओं से संवाद के बाद उनको बड़ी राहत दी है। इन महिलाओं को छह हजार रुपये सालाना पेंशन, सरकारी नौकरी और मुकदमे की मुफ्त पैरवी करने के एलान से तलाक पीड़िताओं को राहत मिली है।

गोला कस्बे की तलाक पीड़िता को उसके पति ने व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया था। उसने बताया कि वह तीन साल से संघर्ष कर रही है। पति को सजा दिलाना तो दूर उसे दहेज एक्ट में पेशी पर भी नहीं बुला पा रही। उसका कहना है कि सरकार का निर्णय ठीक है। महेवागंज की तलाक पीड़िता भी सरकार के निर्णय की सराहना करती है। साथ ही मांग की है कि सरकार ऐसे पुराने मामलों पर भी कार्रवाई करे।

दहेज की खातिर घर से निकाली गई महिलाओं को सरकार मदद दे रही है लेकिन आरोपियों को सजा भी दे। ईसानगर इलाके की तलाक पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने उसे छोटी सी बात पर तलाक दे दिया। वह थाने जाकर मुकदमा भी लिखा आई। लेकिन अभी भी वह घूम रहा है। कानून बनने के बाद भी पुलिस ऐसे मामलों पर कतई गम्भीर नहीं है। मुआवजे का उसने स्वागत किया। प्रमुख सचिव गृह आदि इस दौरान मौजूद रहे। खीरी जिले से महिलाओं को लेकर गए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि मुख्यमंत्री से संवाद के बाद इन पीड़ित महिलाओं को राहत मिली है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago