हर्मेश भाटिया
रामपुर/ अगर सियासी मद्देनज़र देखे तो फैसल लाला और आज़म खान के बीच सियासी किसी तरह की जंग हो ही नही सकती है क्योकि आज़म खान के सियासी कद के आगे फैसल लाला से कोई मुकाबला नही है। मगर सत्ता परिवर्तन के बाद जैसे ही भाजपा सत्ता में पूर्ण बहुमत से आई, फैसल लाला आज़म खान के धुरविरोधी बनकर सामने आ गए।
हालत कुछ इस तरह है कि किसी भी व्यक्ति को अथवा व्यक्तियों के समूह को आज़म खान के खिलाफ कोई शिकायत करनी होती है तो उसका नेतृत्व फैसल लाला करते दिखाई देते है।
मगर लगता है कि फैसल लाला की सियासी जंग शायद सियासत से ज्यादा जाती मसायल पर ही टिकी है। रामपुर के कांग्रेस नेता फैसल लाला का उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है, उत्तर प्रदेश कोंग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अली यूसुफ अली ने फैसल लाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है,
अली युसुफ अली ने बताया कि वो अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष है,उन्हें जानकारी मिली कि फैसल लाला द्वारा अल्पसंख्यक विभाग के लेटर जारी किए जा रहे हैं, फैसल लाला संगठन में किसी भी पद पर नही है, इसलिए उन्हें नोटिस जारी कर उनसे पूछा गया है कि आपके द्वारा कांग्रेस के लेटर पेड और पदों का जो दुरुपयोग किया जा रहा है, वो बिल्कुल ग़लत है, आप दो दिन में बताए कि ऐसा क्यों किया जा रहा है,अगर वो दो दिन में जवाब नही देते हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही होगी। यूसुफ अली ने बताया कि अखिलेश यादव का रामपुर आने पर कांग्रेस पार्टी कोई विरोध नही कर रही है। उनसे यह भी पूछा गया है कि अखिलेश यादव का विरोध क्यों कर रहे थे। अगर वो व्यक्तिगत कोई विरोध जता रहे तो उससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नही है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…