तारिक आज़मी
नई दिल्ली: डॉ कफील, नाम लेते ही ख्याल आने लगता है कि वही डॉ कफील जो एक रात में जनता के दिलो पर राज करने वाला एक हीरो बना डाला था। मगर वक्त के पहिये ने ऐसा चक्कर चलाया कि वक्त भी पलट गया और डॉ कफील जो कल तक हीरो की भूमिका में थे इसके बाद वही डॉ कफील एक विलेन की भूमिका में आ गए। डॉ कफील को लापरवाही बरतने के अलावा अन्य आरोपों में आरोपी बनाकर उनको निलंबित कर दिया गया। इसके बाद इसी प्रकरण में उनको जेल भी जाना पड़ा।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बच्चों की मौत हो गई। अखबारों और सोशल मीडिया में डॉ कफील को हीरो बताया गया क्योंकि उन्होंने बाहर से सिलेंडर मांगकर कई बच्चों की जान बचाई। अचानक डॉ कफील लोगो के दिलो में राज करने लगे। मगर ये दिलो पर हुकूमत ज्यादा वक्त नही चली और दिलो पर चल रही डॉ कफील की हुकूमत का तख्ता पलट 22 अगस्त हो गया जब डॉ। कफील को लापरवाही बरतने और तमाम गड़बड़ियों के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। यहाँ से डॉ कफील के जद्दोजेहद का दौर शुरू होता है।
हर जगह हीरो की भूमिका वाले डॉ कफील कुछ मीडिया हाउस के निशाने पर आ गए और फिर वह जिस तेज़ी के साथ दिलो पर मुहब्बत और सम्मान की हुकूमत पर काबिज़ होकर हीरो के ओहदे तक पहुचे थे, शायद उससे ज्यादा तेज़ी के साथ वह नीचे के पायदान पर आने लगे और डॉ कफील को अचानक हीरो से विलेन समझा जाने लगा। जिस सोशल मीडिया पर डॉ कफील की तारीफे हो रही थी उसी मीडिया और सोशल मीडिया पर उनकी बुराइयों और कमियों को गिनाया जाने लगा।
इसी मामले में दर्ज हुवे मुक़दमे में डॉ कफील को आरोपी बनाते हुवे पुलिस ने 2 सितंबर 2017 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह लगभग 8 महीने जेल में रहने के बाद 25 अप्रैल 2018 को ज़मानत पर रिहा हुवे। इस दौरान वक्त ने डॉ कफील के ऊपर खूब कहर बरपा किये। परिवार आर्थिक रूप से टूट चूका था। परिवार के और रिश्तेदारों के बयानों को माने तो इस दौरान परिवार में ऐसी आर्थिक स्थित हुई कि एक एक रुपया उनके लिए महंगा होता गया। डॉ कफील के भाई पर जानलेवा हमला हुआ।
डॉ कफील के सम्बन्ध में भ्रामक बाते होने लगी। लोग जो कफील को हीरो समझते थे अचानक विलेन समझने लगे थे। इसके बाद जेल से ज़मानत पर रिहा हुवे डॉ कफील ने हाई कोर्ट की शरण में गए और खुद के लिए इन्साफ की दरखास्त किया। इसके ऊपर हाई कोर्ट इलाहाबाद ने मार्च 2019 को प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि डॉ। कफील की जांच पूरी होने के बाद 90 दिन के अंदर उनको सौंपी जाए। इसके बाद विभाग ने जाँच पूरी किया। यह जांच रिपोर्ट 18 अप्रैल 2019 को आ गई थी। लेकिन डॉ। कफील को 26 सितंबर को दी गई।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…