हरमेश भाटिया
रामपुर। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बदसलूकी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। हर रोज किसी न किसी महिला को हवस के इन भूखे भेड़ियों का शिकार होना पड़ता है। जहां एक तरफ सरकारें पुलिसिंग को दुरुस्त कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दावे करती है, तो ऐसे में हो रही इन वारदातों से इन दावों की सच्चाई सामने आ रही है।
पीड़िता के अनुसार चारा काटने गई थी। जहां से दो युवक उसे जबरन तमंचे के बल पर वीराने में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करते हैं, और उसका वीडियो भी बनाते हैं। युवती द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। डरी सहमी युवती किसी से कुछ ना कहती है। लेकिन युवकों द्वारा वीडियो वायरल कर देने के बाद समाज की नजरों से खुद को बचाती फिर रही है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने थोड़ी देर पहले अपने परिजनों के साथ कोतवाली आकर एक तहरीर दी है। जिसमें 12 सितंबर को 2 लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने और उसका वीडियो बनाए जाने और वीडियो वायरल करने के संबंध में बताया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है। वही पुलिस टीम को दबिश के लिए रवाना कर दिया गया है। इस संबंध में शीघ्र अति शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी, तथा साक्ष्य न्यायालय को प्रेषित किए जाएंगे। इस मामले में कोतवाली पर धारा 376d, 506, 325 एससी/एसटी एक्ट और 67 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…