Categories: Politics

गरीबों पर जुल्म मैंने नहीं आजम ने किए हैं, अगर जरूरत पड़ी, तो गरीब किसानों को न्याय दिलाने के लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं – जयाप्रदा

गौरव जैन

रामपुर – हाईकोर्ट द्वारा पूर्व मंत्री आजम खां की याचिका में भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा को पार्टी बनाए जाने पर भाजपा नेता जयाप्रदा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजम खां बौखला गए हैं और गलत आरोप लगा रहे हैं। कहा कि यह तो वही बात हो गई, कि खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे।

भाजपा नेता जयाप्रदा ने कहा की, कि हाईकोर्ट के आदेश का मैं सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे आजम खां ने पार्टी बनाया है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। यदि मुझे पार्टी बनाया गया है तो यह गलत बात है और यह तो वही बात हुई कि “खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे” क्योंकि जिन गरीब किसानों की जमीनें छीनी गई, जिन बेकसूर को जेल भिजवाया गया, क्या वह किसान मेरी शिकायत कर रहें है या आजम की। जमीनों पर कब्जा, किताबों की चोरी, फांसी जमीन पर कब्जा, घोसियान की जमीन पर कब्जा, यह सब रामपुर में मेरे आने से पहले ही आजम खां ने शुरू किए थे यह एक दिन की बात नहीं, कई वर्षों से चला आ रहा है जो आज़म ने तानाशाही दिखाकर रामपुर की जनता की आंखों में धूल झोकी। और रामपुर का माहौल खराब करते हुए डर खोफ वाला बनाया। गरीब मजदूर किसान लोगों को सताते हुए एक साधारण परिवार से होते हुए भी आजम खां आज अरबपति आदमी कैसे बन गया। जुल्म जयाप्रदा ने नहीं, आजम ने किया।

जयाप्रदा ने कहा कि जिला प्रशासन ने आजम को भूमाफिया घोषित किया, आप बताओ कि भूमाफिया के नाम से मशहूर आजम है जयाप्रदा। लोग यही कहेंगे कि आजम खां भू माफिया है। आज़म ने रामपुर के बच्चों का भविष्य खराब करते हुए अंधकार में धकेल दिया। आज आजम खां को खुद की गलतियों को पहचानने का समय आ गया है। जनता समझदार है। आजम की बौखलाहट या डर इसी बात का उदाहरण है कि आजम खां ने मुझे हाईकोर्ट में पार्टी बनाया है। आजम खां जानबूझकर हाई कोर्ट को गुमराह करते हुए मेरा नाम घसीट रहे हैं।

जयाप्रदा ने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पर आजम खान गलत आरोप लगा रहे हैं। जिला जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है। अगर यह लोग लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करते, तो आजम चुनाव नहीं जीतते, मैं ही चुनाव जीतती। आज देश में मोदी जी व प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश प्रगति के मार्ग पर है, और उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं किसी भी चीज से डरने वाली नहीं हूं। मैं रामपुर में ही रहूंगी और अगर गरीब किसानों को न्याय दिलाने के लिए मुझे अपनी जान भी देनी पड़ी, तो पीछे नहीं हटूंगी।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

5 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago