ए जावेद
वाराणसी। या हुसैन की सदा से पूरा शहर गूंज रहा था। सारा दिन तीजे के जुलूसो में अकीदतमंदों के ग़मगीन चेहरों के साथ या हुसैन की सदा के साथ अलम के जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से निकल कर फातमान कर्बला तक जाने का सिलसिला जारी रहा। ये सिलसिला सुबह सादिक से शुरू होकर देर रात तक जारी रहा।
इस दौरान सुन्नी जमात के अखाड़े और अलम के जुलूसो का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। अलम को अकीदत के साथ या हुसैन की सदा लगाते हुवे मुस्लिम समुदाय के लोग अलम का जुलूस लेकर फातमान पहुचे। इस दौरान जगह जगह खीचड़ो, बिरयानी को तकसीम किया गया। कर्बला के प्यासों की याद में सबील लगाई गई जहा पानी और शरबत बाटे गए। इसी कड़ी में काशीपुरा के युवको ने सबील लगा कर जुलूस में आने वालो को पानी पिलाया। इसका इंतज़ाम मुख्य रूप से मो,इस्लाम, आसिफ, आदिल, सुल्तान, निज़ाम, बाबू आदि ने किया।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को अंजुमन अंसारे हुसैनी अवामी के जेरे निगरानी सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में तीन बजे अलम व दुलदुल का जुलूस उठाया जाएगा। शहर की 10 अंजुमनें नौहाख्वानी व मातम करेंगी। उर्फी हसन के संयोजन में सराय हड़हा स्थित भीखाशाह गली में पांच दिवसीय मजलिस का आयोजन होगा। अंतिम मजलिस के बाद हजरत अब्बास का अलम उठाया जाएगा।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…