तारिक खान
कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाने के कुछ ही दूरी पर कटरा मुहल्ला निवासी पटाखा ब्यवसाई अलियार उर्फ इलियास पुत्र हनीफ खां के घर मे 15 सितम्बर की भोर में करीब 5 बजे विस्फोट होने से इलियास की बहू हिना पत्नी वारिश 23 वर्ष जिसके पेट मे 7 माह का बच्चा भी था उसकी मौत हो गई,और पड़ोसी समा बानो पत्नी सहाबुद्दीन घायल हो गई, घायल को जिला अस्पताल रेफर कर के मृतक को पोमा के लिए भेज दिया गया।
बता दें कि इलियास 65 वर्ष के घर ब्लास्ट से घर का छत ढह जाने से उनकी बहू की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का कारण गैस सिलेंडर फटना बताया जा रहा। कुछ लोग पटाखों में का सामग्री बता रहे। घटना की सूचना मिलते ही चेयर मैन कोरांव नरसिंह केसरी,कोरांव थाना प्रभारी और अन्य लोग भी पहुंचे। घटना स्थल पर एसपी जमुनापार,सीओ मेजा आदि अधिकारी पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मौके पर चूंकि पटाखा ब्यवसाई होने के नाते पटाखा बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है।
इलियास गरीब परिवार से हैं,त्योहारों और शादी ब्याह में पटाखा बजाते हैं। हालांकि कुछ स्वार्थी तत्वों ने अलग तरीके से घटना को तूल देना चाहा। पुलिस ने पटाखा उपकरण,विस्फोटक सामग्री घटना स्थल से मिले टुकड़ों को विधि विज्ञान शाला जांच के लिए भेजा गया है। घटना स्थल पर पड़ोसी भाजपा नेता तुलसीदास राणा,पूर्व विधायक रामकृपाल कोल आदि ने भी मृतक के घर व घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। घायलों व मृतक के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…