Categories: UP

धर्मान्तरण के नाम पर ईसाई समाज को बदनाम और परेशान करने की शिकायत लेकर ईसाई समाज का प्रतिनिधि मंडल पंहुचा कोतवाली, दिया ज्ञापन

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी÷ धर्मान्तरण के नाम पर बदनाम किये जाने व असामाजिक व अराजकतत्वों पर इसाई समाज को परेशान किये जाने की समस्या को लेकर बारह लोग कोतवाली में पहुंचे। लोगों ने समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन कोतवाल डीके सिंह को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की।

गुरुवार को पलिया क्रिस्चियन फेलोशिप चर्च के बैनर तले दर्जनों की संख्या में ईसाई समाज के लोग कोतवाली में पहुंचे। इस दौरान समाज के लोगों ने कोतवाली डीके सिंह को एक पत्र भी सौंपा। कोतवाल को सौंपे गये पत्र में समाज के लोगों ने कहा है कि वह सभी ईसाई समुदाय से हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कहा गया है कि इन दिनों कुछ लोगों द्वारा लगाया ईसाई समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है और उन पर झूठा बेबुनियाद धर्मान्तरण करने का बिना किसी साक्ष्य के आरोप लगाकर जेल भिजवाया जा रहा है।

पत्र में हाल ही में जिले में कुछ दलों के द्वारा राजनीति करने के उद्देश्य से ईसाई समुदाय के लोगों के पास्टर पर कनवर्जन कराने का झूठा आरोप लगाकर सताते हुए जेल भिजवा दिया गया था। इस प्रकरण के बाद ईसाई समाज के लोगों में भय व असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है। समाज के लोगों ने चर्च पर प्रार्थना सभा के दौरान सुरक्षा बल के तैलनात किये जाने की मांग की है। इस दौरान पास्टर नोरबेट, मार्गेट, मार्क मैम, मारिया, उर्षा, परवीन मैक्सवैल, ऐन्डरु मैक्सवैल, अनीता मार्क, सीमा, मुन्ना, टोनी मैक्सवैल सहित ईसाई समाज के लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago