Categories: Health

किशोरियों कों खिलाई गई आयरन की गोलियां

संजय ठाकुर

मऊ- शासन के निर्देश पर इस बार पोषण के मुद्दे पर समाज में जागरूकता लाने के लिए समुदाय आधारित गतिविधियों का आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जारहा है जिसके तहत जिले के 2,587 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोरी दिवस का आयोजन किया गया।

इस क्रम में सोमवार  को जनपद के परदहा ब्लॉक अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरी दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य सेविका और आशा कार्यकर्ताओं ने गांव की किशोरियों को बुलाकर उनका वजन नाप आदि लिया और उन्हें खानपान में पोषण युक्त आहार तथा माहवारी स्वच्छता आदि की जानकारी दी।

मुख्य सेविका गीता तिवारी ने बताया कि परदहा ब्लाक के विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों रैनी, बनोरा, बैजापुर, काशिमपुर, बरलाई, बारहसिंघा के क्षेत्र की आंगनबाड़ी और पोषण सखी मंजू यादव, वंदना पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, मालती, बिंदु आदि ने गावों की किशोरियों को केंद्र तक लाई और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया आयरन की गोली खिलाई गई।

रैनी गाव कि किशोरी सरिता ने बताया कि जब से “हम” इन कार्यक्रमों में आने लगे हैं यह तो जानकारी मिल गई कि हमें अपना ध्यान कैसे रखना है स्वास्थ्य और स्वक्षता की जानकारी भी पूरी तरह से मिल जाती है अगर भूल जाते हैं तो फिर अगले माह में दुहरा दिया जाता है।

डीपीओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि किशोरी दिवस पर बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा जो प्रमुख गतिविधियां तय की गयी हैं। उसी के आधार पर हर किशोरी का हेल्थ कार्ड जारी करना, 11 से 14 वर्ष की सभी किशोरियों की ऊंचाई व वजन की माप करना और खून की जांच शामिल हैं। इस कार्य में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम की पूरी मदद ली जाती है। किशोरियों को उनके हीमोग्लोबिन के स्तर को बताने के साथ ही उसे उनके कार्ड में भी दर्ज किया जाता है।

इस मौके पर गर्भवतियों को गर्भावस्था के दौरान लेने वाले पोषाहार का सही ढंग से इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई। इस दिवस पर खून की जांच रिपोर्ट के आधार पर किशोरियों को एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोलियों के सेवन और खान-पान संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गयी।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago