फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी। इन दिनों पूरे प्रदेश में बच्चा चोरी के नाम पर हर रोज़ कोई न कोई भड़की भीड़ का शिकार हो रहा है, ज़रूरी काम होने के बाद भी लोग शहर से गाँव जाने में कतरा रहे हैं। कहीं न कहीं लोगो को इस बात का डर है कि कहीं वो भी इस अफवाह का शिकार न हो जाए, झूठी अफवाह ने लोगो को इस कदर भ्रमित कर दिया है कि भड़की भीड़ को इस बात का अंदाज़ा भी नही है कि कोई इनके गाँव मे उनका भला करने आया है या बच्चा चुराने।
कुछ ऐसा ही लखीमपुर खीरी के जगदीशपुर गाँव मे देखने को मिला है जहां गाँव मे दवा बाटने गए स्वास्थ्य विभाग के दस्ते को गाँव वालो ने बच्चा चोर समझकर उनपर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई। प्राप्त समाचारों के अनुसार ईसानगर के जगदीशपुर गांव में दवा बांटने पहुँचे सचल दस्ते पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। गांव वालों ने एम्बुलेंस में भी तोड़ फोड़ का प्रयास किया है। महज एक अफवाह के चलते सचल दल के लोगों की जान पर बन आई। सचल दल के सदस्य डायल हंड्रेड की मदद से बचाए गए।
गुरुवार को नेशनल मोबाइल यूनिट से एक दल जगदीशपुर गांव पहुंचा। गांव में सचल दस्ते के सदस्य ने विभाग द्वारा निर्देशित स्थान के बारे में जानकारी की और ठहर गए। सचल दस्ते में सदस्य एलटी आलोक मिश्र, फार्मेशिष्ट आशीष शुक्ला, स्टाफ नर्स चित्रांशु देवी आर्य, चालक अनुज प्रताप सिंह थे। टीम के लोग कैम्प शुरू करते कि ग्रामीण बच्चा चोर बताते हुए शोर मचाने लगे। सचल दस्ते के सदस्य कुछ समझ पाते कि उग्र गांव वाले हमलावर हो गए। एम्बुलेन्स के शीशे पर ईंट मारकर तोड़ दिया। सचल दस्ते में तैनात एलटी आलोक मिश्र पर लोग टूट पड़े।
ग्रामीण टीम के सदस्यों पर लाठियां बरसाने लगे। इसी बीच टीम के सदस्य ने हंड्रेड डायल कर घटना की सूचना दी। महज दस मिनट के भीतर डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। उग्र ग्रामीणों का गुस्सा भांप ईसानगर और कोतवाली धौरहरा से भी पुलिस बुलानी पड़ी। एसएचओ सुनील सिंह ने मामले को गम्भीर बताते हुए पीड़ितों को मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…