Categories: Crime

चोरी की तीन मोटरसायकल और एक स्कूटी के साथ दो चढ़े लोनी पुलिस के हत्थे

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। लोनी कोतवाली पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल चोरो को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली एनसीआर से मोटरसाइकिल चोरी कर उनके हिस्से अलग अलग करके बेचते थे। अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने 3 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया है।

एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिये सन्दिग्ध वाहन / व्यक्ति बाबत चैकिंग के लिये एसआई रामनारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम को गंगा बिहार में मुखबिर खास ने सूचना दी कि विजय बिहार चौकी से होते हुए लोनी की तरफ मोटरसाइकिल चोर आने वाले है। सूचना पर टीम गंगा बिहार गेट सदुल्लाबाद चैकिंग करने लगी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को करीब साढ़े 4 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग स्प्लेंडर प्रो काले रंग की बाइक पर आते दिखाई दिए।जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार भागने लगे मगर टीम ने समझबूझ का परिचय देते हुए दोनो को पकड़ लिया और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच की।

जांच में पकड़ी गई मोटरसाइकिल का नम्बर बदला हुआ और भजनपुरा दिल्ली से चोरी पाई गई। जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने शिवा सर्विस सेंटर के थोड़ा आगे एक खाली प्लाट से अपनी निशानदेही पर 2 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद कराई और पुलिस को बताया कि वे दिल्ली एनसीआर से वाहन चुराकर उनके पुर्जे अलग अलग करके बेचते है। एसएचओ ने बताया कि दोनों अभियुक्तो ने अपना नाम राशिद उर्फ प्रधान पुत्र परवेज तथा अमन उर्फ मोगली पुत्र वसीम निवासी आर्यनगर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताया। जिन्हें जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago