Categories: UP

संपूर्ण समाधान दिवस पर ये आवेदनों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें – डीएम मऊ

संजय ठाकुर

मऊ-उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में मु0बाद गोहना सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गावों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत को निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि आई0जी0आर0एस0 द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करे क्योकि यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण विन्दू में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही तय समझें।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सही तरिके से निस्तारण न होने पर हरिश्चन्द्र एवं अशोक लाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दिया गयाा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये कि शिकायर्ता हर बार एक ही शिकायत लेकर आते है इससे यह प्रतित होता है कि शिकायतो का निस्तारण नही हो रहा है, अगर अगले सम्पूर्ण समाधान दिवस में अगर कोई शिकायर्ता दुबारा एक ही शिकायत लेकर आता है तो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी इसलिए जो भी शिकायर्ता अपनी शिकायत लेकर आता हैै उसका तुरन्त निस्तारण करे नही तो कार्यवाही तय समझें।

उक्त अवसर पर 231 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 08 आवेदन का निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आशा ग्राम काइना खुर्दी द्वारा हिस्सा दिलाने के सम्बन्ध में, अब्दुल रहीम पुत्र नजरूला ग्राम फरिदपुर द्वारा अवैध निर्माण को रोकने के सम्बन्ध में, वृजेश पुत्र बालचन्द्र ग्राम युसुफाबाद द्वारा अवैध रूप से कब्जा को हटवाने के सम्बन्ध में, रामविलास पुत्र हरिद्वारा ग्राम वलीदपुर द्वारा पोखरी से अवैध अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में, नसीबुन पुत्री सुलेमान ग्राम भूईलीपुर द्वारा विपक्षीगण द्वारा हम प्रार्थी का हिस्सा हटपने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला वानकी अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मु0बाद गोहना, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

11 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

23 hours ago