संजय ठाकुर
मऊ – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में तीन सितंबर से शुरू हुआ. ‘विशेष गोल्डन कार्ड अभियान’30 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसमें योजना के पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड योजन से जुड़े चिकित्सालयों पर निःशुल्क और जन सेवा केन्द्रों में 30 रुपये की शुल्क के बनाए जाएंगे।
योजना के अंतर्गत सभी ब्लाक, गांव व वार्ड स्तर पर जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु कैम्प लगाया जाएगा। जनपद में अब तक 712 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। 48,000 गोल्डन कार्ड जारी हो चुके हैं जबकि जनपद में अब तक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पत्र के माध्यम से कुल 1.04 लाख परिवार जुड़ चुके हैं। बता दें कि इन परिवारों का चयन सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार किया गया है।
इस संदर्भ में सीएमओ डॉ एससी सिंह ने बताया यह अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा जिन लोगों के पास आयुष्मान का पत्र हो उसे जल्द से जल्द अपने नजदीकी सेन्टरों पर जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें क्योंकि पात्र लाभार्थी होते हुए भी बिना गोल्डन कार्ड के योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यह आदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा यूपी ने पत्र के माध्यम से दिया है। उन्होने बताया आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला कार्यान्वयन इकाई जिसमें जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ पी.एन. दुबे, जिला शिकायत प्रबन्धक सुजीत सिंह और जिला आईटी मैनेजर आशीष कुमार हैं, अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है।
आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ पी.एन. दुबे ने बताया पीएम व सीएम के पत्र के साथ आधार, राशन कार्ड जिले के सूचीबद्ध चार अस्पताल सदर अस्पताल, नया महिला अस्पताल, मो0बाद, कोपागंज के स्वास्थ्य केन्द्रों में दिखाने पर लाभार्थी को निःशुल्क गोल्डेन कार्ड जारी किया जाएगा जिससे लाभार्थी के परिवार को प्रति वर्ष पाँच लाख तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना की जानकारी या शिकायत के लिये टोल फ्री नं. 1800-1800-4444 पर संपर्क कर सकते हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…