संजय ठाकुर
मऊ – कुपोषण को दूर करने के लिए सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। माह के प्रत्येक सप्ताह को अलग-अलग थीम पर विभाजित किया गया है। दूसरे सप्ताह को किशोरी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद के सभी 2,587 आंगनबाड़ी केन्द्रों से किशोरी बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी, साइकिल रैली निकाली गयी एवं पुष्टाहार से बने विविध व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
किशोरी रानी ने बताया मंगलवार को गाँव की सभी लडकियों ने साइकिल रैली निकाल कर पूरे गाँव में घूमी और हाथों में पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े स्लोगन की तख्ती लेकर ‘प्रभात फेरी’ निकाली। रैली में सभी लड़कियों ने पूरे जोश से भाग लिया। उन्होने कहा एक स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक व्यायाम और संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) दुर्गेश कुमार ने बताया इस दिवस पर किशोरियों और उनकी माताओं को अंकुरित दालों को सहजन के पाउडर और हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ पकाकर खाने की जानकारी दी गई। इस दौरान मीठा, नमकीन दलिया एवं लड्डु प्रीमिक्स से बनाए हुए व्यजंनों का प्रदर्शन किया गया । साइकिल रैली, पोषण से संबंधित जन जागरूकता बढ़ाने, वीरांगना दल की विशेष सहभागिता सुनिश्चित करने के अलावा प्रतिभागियों को गुड़ व चना का वितरण किया गया । साथ ही पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता , स्तनपान, नवजात शिशु की देखभाल के बारे में परामर्श दिया गया। इसके अलावा महिलाओं को घरों में मौजूद खाद्य पदार्थ और हरी साग-सब्जियों से पोषक व्यंजन बनाना सिखाया गया और उसकी महत्ता के बारे में भी जानकारी दी गयी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…