Categories: UP

आशु भाषण प्रतियोगिता में अंकित पाण्डेय ने बढाया जिले का मान

बापुनंदन मिश्रा

मऊ। मंडल स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय आजमगढ़ में गत शनिवार को संपन्न हुई जिसमें मऊ बलिया एवं आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में मऊ जिले के प्रतिभागियों ने अपने दमखम का भरपूर प्रयोग किया, जिसमें ज्ञानोदय संस्कृत महाविद्यालय कमलसागर मऊ के छात्र अंकित पांडे ने आशु भाषण प्रतियोगिता में मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

अंकित पाण्डे की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष एवं प्राचार्य द्वारा बधाई दी गई। इसी क्रम में करण कुमार भट्ट एवं विशाखा मिश्रा ने अलग-अलग प्रतियोगिता में अपना स्थान लाकर जिले का मान बढ़ाया। बलिया से उत्सव तिवारी एवं आजमगढ़ से निशांत शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मंडल संयोजक डॉ उमानाथ तिवारी ने छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम में आजमगढ़ के प्राचार्य, शिक्षक एवं दल शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद उपाध्याय ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago