Categories: UP

मऊ-आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट

संजय ठाकुर

मऊ- आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिनांक 06.08.2018 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक पैदल रुट मार्च किया गया।

इस दौरान पैदल रुट मार्च करते हुये सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुये जगह-जगह पर रुक-रुक कर सर्वे किया गया। इस दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया तथा चिन्हित स्थानों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के दिशा- निर्देश दिये गये। साथ ही साथ आगामी त्यौहार को शांति पूर्वक, मिलजुलकर आपसी भाईचारे के वातावरण में मनाने तथा सोशल मीडिया व अन्य किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने के साथ-साथ किसी भी प्रतिकूल बातों/स्थिति में तत्काल यूपी 100 या उच्चाधिकारियों को अवगत कराये जाने तथा जुलूसों के साथ सम्भ्रांत व्यक्तियों को चलने की अपील की गयी एवं किसी भी दशा में कानून को अपने हाथ में न लेने की हिदायत दी गयी अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago