प्रदीप दुबे “विक्की”
औराई भदोही। औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज में ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर 25 वर्षीय युवक को मार डाला। घटना का कारण महज 180 रूपये था जिसके लिए एक नवजवान को इस दबंग ढाबा संचालक ने अपने कर्मचारियों सहित लाठी-डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है।
घटना औराई कोतवाली अन्तर्गत महाराजगंज की है जहां हाईवे के किनारे स्थित सरदार ढाबा पर सहसेपुर गांव निवासी विशाल दुबे अपने ड्राइवर सूरज के साथ खाना खाने गया था। खाने के बाद ढाबा मालिक ने उन्हें 180 रुपया का बिल दिया। लेकिन विशाल दुबे को लगा कि बिल में ज्यादा रूपये जोड़े गए है जिसको लेकर ढाबा मालिक से उसने शिकायत किया और इस दौरान उनका आपस में विवाद हो होने लगा। कुछ ही देर में इस विवाद ने लहू को ज़मींन पर बहा कर ही अपनी सांसे लिया।
आरोप है कि इस दौरान ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर लाठी डंडो से दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान विशाल तो किसी तरह बच निकला और वहा से भाग गया, लेकिन उसके ड्राइवर सूरज सिंह को इन लोगो ने जमकर पीटा। इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ढाबा मालिक को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि 180 रूपये के बिल को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक से कई लोगों ने मिलकर मारपीट की है। इस घटना में जो भी दोषी हैं सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…