Categories: Crime

उफ़ ज़ालिम – महज 180 रुपये के लिये ढाबा संचालक ने पीट पीट कर किया युवक की हत्या

प्रदीप दुबे “विक्की”

औराई भदोही। औराई थाना क्षेत्र के महराजगंज में ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर 25 वर्षीय युवक को मार डाला। घटना का कारण महज 180 रूपये था जिसके लिए एक नवजवान को इस दबंग ढाबा संचालक ने अपने कर्मचारियों सहित लाठी-डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार बुधवार की देर रात दो युवक ढाबा पर खाना खाने गए थे। जहां 180 रुपये के बिल को लेकर ढाबा मालिक से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि इसी मामूली विवाद के बाद ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ युवक से मारपीट करना शुरू कर दिया और युवक की इतनी पिटाई किया गया कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ढाबा के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

घटना औराई कोतवाली अन्तर्गत महाराजगंज की है जहां हाईवे के किनारे स्थित सरदार ढाबा पर सहसेपुर गांव निवासी विशाल दुबे अपने ड्राइवर सूरज के साथ खाना खाने गया था। खाने के बाद ढाबा मालिक ने उन्हें 180 रुपया का बिल दिया। लेकिन विशाल दुबे को लगा कि बिल में ज्यादा रूपये जोड़े गए है जिसको लेकर ढाबा मालिक से उसने शिकायत किया और इस दौरान उनका आपस में विवाद हो होने लगा। कुछ ही देर में इस विवाद ने लहू को ज़मींन पर बहा कर ही अपनी सांसे लिया।

आरोप है कि इस दौरान ढाबा मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर लाठी डंडो से दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान विशाल तो किसी तरह बच निकला और वहा से भाग गया, लेकिन उसके ड्राइवर सूरज सिंह को इन लोगो ने जमकर पीटा। इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ढाबा मालिक को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि 180 रूपये के बिल को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक से कई लोगों ने मिलकर मारपीट की है। इस घटना में जो भी दोषी हैं सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

1 min ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

46 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

1 hour ago